हालात

झारखंड में 5 नक्सली कमांडरों ने हथियार डाले, किसी पर 10 लाख तो किसी पर 5 लाख का इनाम

पुलिस के अनुसार, झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली हथियार डाल रहे हैं। पिछले हफ्ते भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के झारखंड में रीजनल कमेटी मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने भी सरेंडर किया था, जिस पर 145 केस थे।

झारखंड में 5 नक्सली कमांडरों ने हथियार डाले
झारखंड में 5 नक्सली कमांडरों ने हथियार डाले फोटोः IANS

झारखंड के दस लाख के इनामी माओवादी नक्सली अमरजीत यादव उर्फ टिंगू सहित पांच बड़े नक्सलियों ने हथियारों के जखीरे के साथ सोमवार को रांची पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलियों ने दो एके-56, एक एसएलआर, एक इंसास राइफल, चार मार्क-2 राइफल, 41 मैगजीन, 1856 कारतूस, 16 वायरलेस सेट और आईईडी बनाने की सामग्री पुलिस को सौंपी है।

10 लाख रुपये का इनामी अमरजीत बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी का रहने वाला है। उसके खिलाफ झारखंड के अलावा बिहार में दर्जनों वारदात दर्ज हैं। माओवादी संगठन में उसका ओहदा जोनल कमांडर का था। अमरजीत के अलावा जिन नक्सलियों ने हथियार डाले, उनमें पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर चतरा जिले का राजपुर निवासी सहदेव यादव उर्फ लटन, गया जिले का बाराचट्टी निवासी सब-जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम और चतरा के कुंदा का रहने वाला अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल है।

Published: undefined

नक्सलियों के सरेंडर के मौके पर झारखंड पुलिस के आईजी अभियान ए.वी. होमकर, हजारीबाग के डीआईजी नरेंद्र सिंह, चतरा एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ के कई बड़े अफसर मौजूद रहे। अधिकारियों ने दावा किया कि झारखंड में नक्सली संगठनों का अब लगभग खात्मा हो चला है। ज्यादातर बड़े नक्सलियों ने या तो सरेंडर कर दिया है या मारे गए हैं या गिरफ्तार कर लिए गए हैं। रविवार देर रात को लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो लाख के इनामी माओवादी काजेश गंझू को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।

Published: undefined

झारखंड पुलिस के अनुसार, झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली हथियार डाल रहे हैं। पिछले हफ्ते भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के झारखंड में रीजनल कमेटी मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने भी सरेंडर किया था। इंदल गंझू पर चतरा, हजारीबाग, पलामू के साथ बिहार के गया और औरंगाबाद में 145 मामले दर्ज थे।

Published: undefined

इससे पहले, चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में तीन अप्रैल को पुलिस की टीम ने पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। मारे जाने वाले नक्सलियों में 25 लाख के दो इनामी नक्सली गौतम पासवान और चार्लीस उरांव शामिल थे। दोनों ही माओवादी संगठन की स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य (सैक) थे। इनके अलावा पांच लाख के तीन इनामी नक्सली नंदू, अमर गंझू और संजीत उर्फ सुजीत गुड़िया भी मारे गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद उफान पर गंगा नदी, ऋषिकेश-हरिद्वार के घाटों को कराया गया खाली

  • ,
  • मूसलाधार बारिश बनी उत्तराखंड के लिए आफत! ऋषिकेश-हरिद्वार के गंगा घाटों पर अलर्ट जारी, खाली कराया गया गंगा घाट

  • ,
  • कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

  • ,
  • बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

  • ,
  • महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित, राहत-बचाव कार्य जारी