
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिये।
Published: undefined
संजय सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के साथ ‘अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा’ किया है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत, प्रखंड विकास समिति, जिला पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अलग-अलग मतदाता सूचियां तैयार कीं और इन्हीं सूचियों के आधार पर दिसंबर 2025 में बताया गया कि प्रदेश में कुल 17 करोड़ मतदाता हैं।
संजय सिंह ने कहा कि लेकिन जब इन्हीं कर्मचारियों ने गहन पुनरीक्षण किया तो अचानक दावा किया गया कि शहरी और ग्रामीण मिलाकर प्रदेश में सिर्फ 12.55 करोड़ मतदाता हैं। आखिर एक महीने में साढ़े चार करोड़ मतदाता कहां चले गए?
उन्होंने कहा, “एसआईआर के नाम पर उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है और अगर उच्चतम न्यायालय ने इसकी गहन जांच कराई तो कई लोग जेल जाएंगे। ” आप नेता ने कहा कि वह आज (बुधवार को) मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखेंगे और इस मुद्दे को राज्यसभा में भी उठाएंगे।
Published: undefined
राज्यसभा सदस्य ने मतदाताओं के नाम काटे जाने के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए कि राज्य में साढ़े चार करोड़ मतदाताओं के नाम काटे जाने के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर बूथ पर 200 वोट बढ़ाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख 77 हजार बूथ हैं यानी भाजपा करीब साढ़े तीन करोड़ वोट उत्तर प्रदेश में बढ़ाने की तैयारी में है।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान से लोगों को लाकर उत्तर प्रदेश में फर्जी तरीके से मतदाता बनवाने का खेल कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined