हालात

यूपी की अफसरशाही में दो फाड़: अब योगी-मोदी के समर्थन में अयोध्या डिप्टी जीएसटी कमिश्नर ने रोते हुए दिया इस्तीफा

यूपी की जंग अब एक तरह से अफसरशाही तक जा पहुंची हैं। अयोध्या के जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह के इस्तीफे से जाति आधार पर अफसरशाही में दोफाड़ साफ नजर आने लगा है।

 इस्तीफा देने वाले अयोध्या के डिप्टी जीएसटी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह
इस्तीफा देने वाले अयोध्या के डिप्टी जीएसटी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह 

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के विरोध और सीएम योगी और पीएम मोदी के समर्थन में अयोध्या के डिप्टी जीएसटी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। प्रशांत कुमार सिंह ने राज्यपाल को भेजे दो पन्नों के इस्तीफे में कहा है कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समर्थन में इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जिस प्रदेश का नमक खाता हूं और जहां से मुझे वेतन मिलता है, मैं उसका पक्षधर हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं और उनका अपमान मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता।'

Published: undefined

प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी से वह आहत थे और पिछले तीन दिनों से मानसिक तनाव में थे। उन्होंने यह भी कहा कि यूजीसी नियमावली के नाम पर जिस तरह की राजनीति की जा रही है, उससे दुखी होकर वह यह निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा, तो वह अपने संसाधनों से सामाजिक कार्यों में लग जाएंगे।

प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफा देने के बाद पत्नी को फोन किया और इस दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने रोते हुए बताया कि सीएम योगी के समर्थन में मैंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रोते हुए कहा कि 'जिसका नामक खाते हैं, उसका आदर करना चाहिए. मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ।'

Published: undefined

बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया था इस्तीफा

इससे पहले 26 जनवरी को बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले आलंकार अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश में 'ब्राह्मण विरोधी अभियान' चलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में ब्राह्मण समाज को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है.

इस्तीफा देते वक्त अलंकार अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि प्रयागराज में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य के स्नान के दौरान उनके शिष्यों और बुजुर्ग भिक्षुओं के साथ मारपीट की गई। इन आरोपों पर अब तक राज्य सरकार या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Published: undefined

यूपी की जंग अब एक तरह से अफसरशाही तक जा पहुंची हैं। अयोध्या के जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह के इस्तीफे से जाति आधार पर अफसरशाही में दोफाड़ साफ नजर आने लगा है। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि दरअसल यूपी की लड़ाई को बीजेपी का एक तबका ब्राह्मण बनाम अन्य करना चाहता था, लेकिन अब यह ठाकुर बनाम ब्राह्मण होते हुए दिख रहा है। वैसे बता दें कि इस्तीफा देने वाले अयोध्या के डिप्टी जीएसटी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह बेहद समृद्ध परिवार से हैं। काफी रसूख और धनवान व्यक्ति हैं। उनके इस्तीफे को सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे का जवाब माना जा रहा है।

आने वाले दिनों में अफसरशाही के बहाने यूपी की राजनीति में क्या नए गुल खिलेंगे, समर्थन और विरोध के इस्तीफे कितने सामने आएंगे, यह देखना रोचक होगा। और हां, यूजीसी नियमावली के विरोध का रण भी यूपी ही बनता दिख रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined