
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जानकारी के मुताबिक मथुरा में मंगलवार देर रात करीब दो बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रही 8 बसें और 3 कारें घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
उधर, घटना की सूचना मिलते ही मथुरा के एसएसपी मौके पर पहुंचे। बता दें, यह दुर्घटना थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत गांव खड़ेहरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 127 के पास हुई हुई। हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग और पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी कारण एक के बाद एक 8 बसें और 3 कारें टकरा गईं। टक्कर के बाद कई यात्री वाहनों के अंदर फंस गए, जबकि कुछ यात्रियों ने बसों से कूदकर अपनी जान बचाई। जो यात्री अंदर फंसे रह गए, उनकी आग में जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
Published: undefined
मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में 5 बसें और 2 कारें आपस में टकराई थीं, जिसके चलते आग लगी और 4 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की संभावना जताई गई है। वहीं 18 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह के मौसम हालात बने रह सकते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined