हालात

'प्रतिनिधिमंडलों से मिलने के बाद क्या अब राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे PM', जयराम ने इन मुद्दों पर पूछे सवाल

रमेश का कहना है कि क्या सरकार पहलगाम हमले के आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने के प्रयास दोगुने करेगी, जिनके बारे में रिपोर्ट है कि वे पहले भी पुंछ (दिसंबर 2023), गगनगीर और गुलमर्ग (2024) के तीन आतंकी हमलों में शामिल थे?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस ने विदेशी नीति, पहलगाम आतंकी हमले के बाद के हालात और ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने विदेश से लौटे बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात का हवाला देते हुए बुधवार को सवाल किया कि क्या अब वह राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति से जुड़ी चुनौतियों पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा कराएंगे और राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाकर उन्हें विश्वास में लेंगे ?

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विदेश से लौटे प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की थी। इन प्रतिनिधिमंडलों ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक स्तर पर भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा किया था।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "अब जबकि प्रधानमंत्री स्वयं उन सात संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मिल चुके हैं जिन्हें 32 देशों में भेजा गया था, तो क्या वह अब कम से कम सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाकर उन्हें, चीन और पाकिस्तान के प्रति भारत की भावी रणनीति तथा सिंगापुर में सीडीएस द्वारा किए गए खुलासों के सामरिक निहितार्थों पर विश्वास में लेंगे?"

उन्होंने सवाल किया कि संसद के मानसून सत्र में देश की सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर क्या प्रधानमंत्री पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा कराने को तैयार होंगे, विशेषकर जब 'इंडिया' गठबंधन की विशेष सत्र की मांग दुर्भाग्यपूर्ण रूप से ठुकरा दी गई है?

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को होगी और इसका समापन 12 अगस्त को होना है।

Published: undefined

रमेश का कहना है कि क्या सरकार पहलगाम हमले के आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने के प्रयास दोगुने करेगी, जिनके बारे में रिपोर्ट है कि वे पहले भी पुंछ (दिसंबर 2023), गगनगीर और गुलमर्ग (2024) के तीन आतंकी हमलों में शामिल थे?

उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि जुलाई, 1999 में गठित कारगिल समीक्षा समिति (जिसकी अध्यक्षता वर्तमान विदेश मंत्री के पिता ने की थी) की तर्ज पर क्या विशेषज्ञों का एक समूह गठित किया जाएगा, जो ऑपरेशन सिंदूर का विस्तार से विश्लेषण करे और भविष्य के युद्धों को लेकर अपनी सिफारिशें दे- जिनमें नए सैन्य प्लेटफॉर्म्स और तकनीक का विकास, संकट की स्थिति में रणनीतिक संचार क्षमताओं का निर्माण आदि शामिल हों?

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या इस समिति की रिपोर्ट -आवश्यक संशोधनों और गोपनीय अंशों को हटाने के बाद -संसद में प्रस्तुत की जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे फरवरी 2000 में कारगिल समीक्षा समिति की रिपोर्ट संसद में रखी गई थी?

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

  • ,
  • बिहार में खौफनाक घटना! घर में घुसकर पटना AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को जिंदा जलाया, कांग्रेस बोली- जारी है गुंडाराज!

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी शुल्क से भारत की GDP में होगी गिरावट' और दिल्ली समेत इन 8 शहरों में घरों की बिक्री घटी

  • ,
  • खेल: ओवल टेस्ट में लंच तक भारत के दो विकेट 72 रन और 'क्रिस वोक्स हैं इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी'

  • ,
  • भारतीय कंपनियों पर ट्रंप के प्रतिबंधों को लेकर भड़का ईरान, कहा- अमेरिका अर्थव्यवस्था का 'हथियारकरण' कर रहा है