
दिल्ली-NCR में सांस लेना दूभर हो गया है। जा भी हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली में मौजूद 39 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 38 पर प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां AQI 300 से 500 के बीच बना हुआ है। गंभीर वायुव प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अस्पतालों में सांस और फेफड़ों से जुड़े मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
Published: undefined
हर साल की तरह इस बार भी सर्दी की दस्तक के साथ दिल्ली की हवा भारी और धुंधली हो गई है। घने स्मॉग की मोटी परत शहर के आसमान को ढके हुए है। जहां नजर डालें, वहां धुंध जैसा धुआं फैला दिखता है। गुरुवार दिल्ली का ओवरऑल AQI 400 दर्ज किया गया, जो कि ‘गंभीर प्रदूषण’ श्रेणी में आता है।
Published: undefined
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह वजीरपुर का AQI 477 मापा गया, जो ‘डार्क रेड अलर्ट’ की श्रेणी में आता है और बेहद खतरनाक माना जाता है। इसके अलावा कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया।
आनंद विहार- 427
अशोक विहार- 445
बवाना- 443
बुराड़ी क्रॉसिंग- 410
चांदनी चौक- 422
DTU- 438
द्वारका- 406
ITO- 405
जहांगीरपुरी- 453
मुंडका- 441
नेहरू नगर- 433
इंडिया गेट- 400
इसके अलावा नॉर्थ कैंपस (419), ओखला फेस-2 (415), पटपड़गंज (420), पंजाबी बाग (441), आरके पुरम (424), रोहिणी (451), सिरी फोर्ट (412), सोनिया विहार (413) और विवेक विहार (438) में भी प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर पाया गया।
करीब 18 इलाकों में AQI 300 से ऊपर है, जो हवा की ‘बेहद खराब’ स्थिति दर्शाता है।
Published: undefined
देश की राजधानी दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है।
नोएडा- 408
ग्रेटर नोएडा- 395
गाजियाबाद- 427
गुरुग्राम- 302
इन इलाकों में भी प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मास्क पहनकर बाहर निकलना आम बात हो चुकी है, जबकि कई लोग बिना जरूरत बाहर जाना कम कर रहे हैं।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के कई हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
अधिकतम तापमान- 27°C
न्यूनतम तापमान- 11°C
फिलहाल अगले 3-4 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि हवा की सफाई प्राकृतिक तरीके से होने की उम्मीद भी कम है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined