हालात

कृषि विधेयकों पर बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, विरोध में अकाली दल ने एनडीए से तोड़ा 22 साल पुराना गठबंधन

विवादित कृषि विधेयकों को लेकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और एनडीएस से अपना 22 साल पुराना नाता तोड़ लिया है। इससे पहले अकाली दल की हरसिमरत कौर मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं।

फोटो सुखबीर बादल के फेसबुक पेज से साभार
फोटो सुखबीर बादल के फेसबुक पेज से साभार 

किसान बिलों का विरोध करते हुए मोदी सरकार से हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी को अब एक और झटका दिया है। पार्टी ने किसान बिलों के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए एनडीए और बीजेपी से 22 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया है। शिरोमणि अकाली दल का यह फैसला इसलिए भी अहम है, क्योंकि साल 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं।

शनिवार को शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक होने के बाद अध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह बादल ने एनडीए से नाता तोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी और एनडीए का साथ छोड़ने का फैसला किया है। इससे पहले, 17 सितंबर को शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने तीनों बिलों के विरोध में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

Published: undefined

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने 1998 में एनडीए की स्थापना की थी। उस समय शुरुआती घटकों में प्रकाश सिंह बादल की पार्टी अकाली दल भी एनडीए का सहयोगी बना था। तब से लगातार अकाली दल बीजेपी का सहयोगी रहा। ऐसे में अब जाकर 22 साल बाद अकाली दल ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि पंजाब में किसान काफी आक्रोशित हैं। शिरोमणि अकाली दल राज्य में एक बड़ा वोट बैंक माने जाने वाले किसानों को नाराज करने के मूड में कतई नहीं है। यही वजह है कि पार्टी ने पहले केंद्रीय मंत्री पद छोड़ा और अब एनडीए गठबंधन से भी अलग होने का फैसला कर लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: आप सांसद संजय सिंह का दावा, उत्तर प्रदेश में एक ही घर में हैं 4,271 मतदाता पंजीकृत

  • ,
  • एशिया कप: हैंडशेक विवाद से नहीं उबर पा रही पाकिस्तान की टीम, सवालों से बचने के लिए UAE से मैच से पहले रद्द की PC

  • ,
  • रेलवे ने अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव, केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: अमेरिका जापानी वाहन निर्माताओं पर टैरिफ लगाना करेगा शुरू और इंश्योरेंस कंपनियों पर सख्त सरकार

  • ,
  • सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक कराने का दिया आदेश