पंजाब के होशियारपुर में चिंतपूर्णी रोड पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब हिमाचल प्रदेश से आ रही एक एंबुलेंस मांगुवाल बैरियर के पास बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी।
Published: 06 Sep 2025, 1:43 PM IST
पुलिस अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 3:30 से 4 बजे के बीच उन्हें सूचना मिली कि चिंतपूर्णी रोड पर मांगुवाल बैरियर के पास एक एंबुलेंस खाई में गिर गई है। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें तीन लोगों को मृत अवस्था में पाया गया, जबकि दो घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Published: 06 Sep 2025, 1:43 PM IST
दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका है कि एंबुलेंस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
Published: 06 Sep 2025, 1:43 PM IST
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और प्रशासन की टीमों को राहत और बचाव कार्य में मदद की। एंबुलेंस के खाई में गिरने के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Published: 06 Sep 2025, 1:43 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Sep 2025, 1:43 PM IST