भारतीय सेना ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को लेकर चल रही खबरों पर बयान दिया है। सेना साफ तौर पर कहा कि आज डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।
भारतीय सेना ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबरें चल रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज खत्म हो रहा है। ऐसी खबरों के बाद कुछ लोगों में भ्रम की स्थिति है। सेना ने इन अटकलों पर बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के खत्म होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं।
Published: undefined
सेना ने यह भी कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि आज डीजीएमओ स्तर की वार्ता होनी है। सेना ने इस पर कहा कि आज डीजीएमओ स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।
सेना ने साफ तौर पर कहा कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में संघर्षविराम को लेकर जो सहमति बनी थी, उसकी कोई खत्म होने की तारीख निर्धारित नहीं की गई है। मतलब यह कि यह अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।
Published: undefined
कुछ मीडिया हाउस में पिछले कुछ दिनों से यह खबरें फैलाई जा रही थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम का समझौता आज यानी 18 मई को खत्म हो रहा है। साथ ही डीजीएमओ स्तर की बातचीत को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। यही वजह है कि सेना की ओर से बयान जारी किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined