हालात

ओमिक्रॉन के साए के बीच पटना में विदेश से लौटे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, 2 सिंगापुर और 3 नेपाल के यात्री

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पटना में विदेश से लौटे 5 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। पटना के सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों में से 2 सिंगापुर से आए थे, जबकि बाकी 3 नेपाल से आए थे।

Published: undefined


उन्होंने कहा, "5 लोग कुछ दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे और उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ। उनकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। हमने मरीजों के सैंपल लिए और जीनोम सीक्वेंसिग के लिए आईजीआईएमएस भेजे हैं।"

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 17 नए मामले सामने आए, जिनमें से 14 पटना जिले में पाए गए। नालंदा, बेगूसराय और गया जिलों में एक-एक मामला सामने आया। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 49 तक पहुंच गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined