कांग्रेस ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि 'यह आत्म-प्रचार के लिए एक व्यक्ति का अहंकार है' जिसने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने के अपने संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में झारखंड हाई कोर्ट न्यायिक परिसर का उद्घाटन किया। यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार है जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने से वंचित कर दिया। अशोक द ग्रेट, अकबर द ग्रेट, मोदी इनऑगुरेट।
Published: undefined
मुर्मू ने रांची में बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया। कांग्रेस का ताजा हमला 19 समान विचारधारा वाली पार्टियों के संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा के बाद आया है। वाईएसआरसीपी और बीजद ने बुधवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की घोषणा की। इसके पहले आरजेडी, आप, तृणमूल कांग्रेस, जेडी (यू) और माकपा भी बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं।
Published: undefined
बता दें कि कांग्रेस समेत 19 विपक्षी राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है। एक साझा बयान में विपक्षी दलों ने कहा, “नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को पूरी तरह से दरकिनार करना न केवल महामहिम का अपमान है बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला भी है। जब लोकतंत्र की आत्मा को ही संसद से निष्कासित कर दिया गया है, तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता। हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined