
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में फेल हुई है।
दरअसल, दिल्ली में 9 साल की बच्ची का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ रेप भी हुआ है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी तस्वीर साफ होगी।
Published: undefined
आतिशी ने रविवार कोकहा कि दिल्ली में चार इंजन की सरकार है। लेकिन, कानून व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। जो घटना हमारे सामने आई है। इसने दिल्ली ही नहीं, देश भर के लोगों को झकझोर दिया है।
Published: undefined
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, एलजी इनके पास है। लेकिन, फिर भी दिल्ली में हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। जब दिल्ली में कोई चुनाव होता है तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रैली करने के लिए दिखाई देते हैं। लेकिन, जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो वह दिखाई नहीं देते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री गायब हैं। लेकिन, भाजपा की दिल्ली सरकार को जवाब देना होगा।
Published: undefined
झुग्गियों पर हो रही तोड़फोड़ कार्रवाई को लेकर आतिशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनने के बाद जहां झुग्गी वहां मकान दिया जाएगा। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद अब झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। आतिशी ने कहा कि किसी झुग्गी को हटाने के लिए अगर कोर्ट का आदेश आया है तो झुग्गीवालों को एक किलोमीटर की दूरी में मकान दिया जाना चाहिए था। लेकिन, मद्रासी कॉलोनी में ज्यादातर लोगों को नरेला में मकान दिए गए। भोगल और आश्रम में काम करने वाले लोग नरेला से 50 किलोमीटर दूर कैसे नौकरी करने के लिए आएंगे। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने बस चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे किए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined