
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' फिलहाल असम में है। राहुल गांधी इस यात्रा के बीच राज्य के सीएम पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने बारपेटा में एक बार फिर सीएम हिमंत पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि पता नहीं कहां से उसके (हिमंत बिस्वा सरमा) दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि जितने केस लगाने में लगा दीजिए, मैं नहीं डरता…25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए।
Published: undefined
राहुल गांधी ने दोहराया कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री का नियंत्रण पूरी तरह से अमित शाह के हाथ में है, हिमंत बिस्वा सरमा अमित शाह के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत करते हैं, तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा। यहां के सीएम लोगों के बीच 24 घंटे डर और नफरत फैलाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम पर लोगों के जमीन चोरी करने का भी आरोप लगाया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined