हालात

लखीमपुर कांड में बड़ा अपडेट! किसानों को रौंदने वाली जीप के ड्राइवर का फोन बरामद, खुलेंगे राज?

पुलिस ने जिस लड़के से ड्राइवर हरिओम का मोबाइल फोन बरामद किया है, उसके पिता को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने हरिओम के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। बरामद फोन से पुलिस को लखीमपुर हिंसा से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में एक बड़ा अपडेट मिला है। किसानों को रौंदते हुए जो जीप चली गई थी उसके ड्राइवर का फोन लखनऊ पुलिस ने बरामद कर लिया है। फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। हरिओम मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का ड्राइवर था। किसानों पर जीप चढ़ाने के बाद भड़की हिंसा में हरिओम मिश्रा की मौत हो गई थी।

Published: 14 Nov 2021, 10:55 AM IST

खबरों के मुताबिक, 3 अक्टूबर को लखीमपु खीरी में हिंसा के बाद ड्राइवर हरिओम मिश्रा का मोबाइल लावारिस हालत में गांव के एक लड़के को मिला था। घटना के बाद मोबाइल फोन कई दिनों तक लड़के के पास ही रहा, लेकिन जब उसने फोन को दोबारा चालू किया तो पुलिस ने उसे ट्रेस किया और उसके बरामद कर लिया।

Published: 14 Nov 2021, 10:55 AM IST

पुलिस ने जिस लड़के से ड्राइवर हरिओम का मोबाइल फोन बरामद किया है, उसके पिता को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने हरिओम के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। बरामद फोन से पुलिस को लखीमपुर हिंसा से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।

Published: 14 Nov 2021, 10:55 AM IST

ये है पूरा मामला:

यह पूरा मामला 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया का है। जिस थार जीप के ड्राइवर का फोन बरामद हुआ है, वह जीप एक वीडियो में प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचलते हुए दिखाई दी थी। इसके बाद भड़की हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। किसानों को कुचलने के आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लगे। इसके आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया और अभी वह जेल में है।

Published: 14 Nov 2021, 10:55 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Nov 2021, 10:55 AM IST