बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार चुनाव को लेकर एनडीए पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "पूरी जनता एक तरफ है। सभी लोग महागठबंधन के साथ खड़े हैं। महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। जब जनता एकजुट है तो सभी को एकजुट कर देगी..."
Published: undefined
इससे पहले पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस ही सम्मान दे सकती है। पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ आएंगे तो उनका सम्मान और स्वागत दोनों होगा। उन्होंने एनडीए की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी और चिराग पासवान के बीच जुगलबंदी चल रही है। सही अर्थों में नीतीश कुमार तो इनके साथ गए ही नहीं। नीतीश कुमार को तो अलग-थलग कर दिया गया है।
Published: undefined
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं चलने वाला है। नीतीश कुमार चुनाव के बाद इस गठबंधन में नहीं रहने वाले हैं। नीतीश कुमार को केवल कांग्रेस ही सम्मान देगी।
इधर, महागठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम फेस चुनाव के बाद हम लोग देख लेंगे। जनता हम लोगों से प्यार करती है। जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद सब कुछ तय हो जाएगा।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ खड़ी है। जनता हमें अपने घर के बेटे की तरह मानती है और इस बार का जनादेश एकतरफा होगा। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined