हालात

Bihar Election Results 2020 LIVE: NDA को मिला बहुमत, 122 पर जीत, 3 पर आगे, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। अब तक 240 सीटों के रिजल्ट में गठबंधन ने 122 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 3 पर आगे है। इसमें बीजेपी ने 72, जेडीयू ने 42 और हम और वीआईपी ने 4-4 सीटें जीती हैं। वहीं महागठबंधन को 110 सीट मिली हैं।

 फोटो: नवजीवन
फोटो: नवजीवन 

NDA को मिला बहुमत, 122 पर जीत, 3 पर आगे, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी, पर दौड़ में पिछड़ी

बिहार में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। अब तक 240 सीटों के रिजल्ट में गठबंधन ने 122 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 3 पर आगे है। इसमें बीजेपी ने 72, जेडीयू ने 42 और हम और वीआईपी ने 4-4 सीटें जीती हैं। वहीं महागठबंधन को 110 सीट मिली है। आरजेडी 75 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

अब तक 238 सीट के नतीजे घोषित, NDA 120, महागठबंधन 110, और अन्य को 8 पर जीत

बिहार चुनाव के अंतिम नतीजे आने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। अब तक 238 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसमें एनडीए को 120 और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है। वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें गई हैं। 6 सीटों पर अभी गिनती जारी है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

243 में से 236 सीटों के नतीजे घोषित, एनडीए 119 और महागठबंधन 109 पर विजयी

229 सीटों के नतीजे घोषित, एनडीए की 116 और महागठबंधन की 105 सीट पर जीत, अन्य को 8

बिहार चुनाव के अंतिम नतीजे में एक घंटा और लगेगा, अब तक 223 सीट का ऐलान- चुनाव आयोग

बिहार चुनाव के अंतिम नतीजे आने में अभी एक घंटा और लगेगा। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अब तक 223 सीटों के परिणाम आ गए हैं और करीब 20 सीटों पर मतगणना जारी है, जिसमें डेढ़-दो घंटे लगेंगे।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

आरजेडी ने नीतीश पर धांधली का आरोप लगाया, जिलाधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप

हिलसा सीट से आरजेडी प्रत्याशी की 13 वोट से हार, आरजेडी ने पहले 547 वोट से जीत का किया दावा

आरजेडी ने बरबीघा में नतीजे बदलने का आरोप लगाया, कांग्रेस प्रत्याशी की 113 वोट से हुई है हार

हसनपुर सीट से जीते तेज प्रताप मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

चुनाव आयोग ने 203 सीटों के नतीजे घोषित किए, 102 पर एनडीए, 93 पर महागठबंधन की जीत

गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया बिहार में जीत का ऐलान, बताया डबल इंजन विकास की जीत

पीएम मोदी की तरह गृहमंत्री अमित शाह ने भी बिहार चुनाव में चुनाव आयोग से पहले एनडीए की जीत का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है। यह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पीएम मोदी ने किया बिहार में जीत का ऐलान, कहा- बिहार ने निर्णायक फैसला सुनाया है

बिहार चुनाव के वोटों की गिनती आखिरी चरण में है और चुनाव आयोग रात 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर अंतिम नतीजों का ऐलान करने वाला है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बीजेपी की जीत का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार ने विकास के लिए निर्णायक फैसला सुनाया है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग रात 1 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस, कर सकता है फाइनल नतीजों का ऐलान

बिहार चुनाव के वोटों की गिनती अब आखिरी चरण में है। इस बीच तमाम आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने रात 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि इस दौरान आयोग चुनाव के अंतिम नतीजों का ऐलान कर सकता है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

रूझानों में जीत पर पटना में बीजेपी कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने जमकर फोड़े पटाखे

बिहार की 183 सीटों के नतीजे घोषित, एनडीए को 90 और महागठबंधन को 86 सीटें मिलीं

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने किया एनडीए की जीत का ऐलान, आरजेडी पर लगाया बहानेबाजी का आरोप

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं, क्योंकि एनडीए और आरजेडी के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इनका एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार चुनाव में LJP का खाता खुला, मटिहानी से पार्टी उम्मीदवार की हुई जीत

आरजेडी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित पोस्टल बैलट की फिर से जांच की बात कही

बिहार चुनाव में आरजेडी द्वारा महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत पर सर्टिफिकेट नहीं देने और नीतीश सरकार के दबाव में नतीजे बदलने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जांच की बात कही है। आयोग ने कहा कि अयोग्य घोषित सभी पोस्टल बैलट की पुनर्जांच होगी और तभी नतीजे घोषित होंगे।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

जरूरत पड़ी तो देर रात हो सकती है अंतिम परिणामों की घोषणा, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

बिहार के उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा है कि कुछ चरणों की मतगणना शेष है। और जैसे नतीजे आते रहेंगे, आप तक जानकारी पहुंचती रहेगी। आयोग का आदेश है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम मध्य रात्रि के आसपास अंतिम अपडेट लेकर दोबारा मिलेंगे।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

आरजेडी ने एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर हेरफेर का लगाया आरोप, कहा- जनादेश बदलने की हो रही कोशिश

बिहार में जारी मतगणना के बीच आरजेडी ने आरोप लगाया है कि एक दर्जन से ज्यादा सीटों के नतीजे में हेरफेर किया गया है। आरजेडी नेता मनोज झा ने आरोप लगाया है कि वे लोग जनादेश को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसी तमाम कोशिशों के बावजूद हम सरकार बनाएंगे।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

146 सीटों के नतीजे आ गए हैं, 97 के रुझान दिए गए हैं: चुनाव आयोग

चुनाव आयोगी के मुताबिक अभी तक 146 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं, जबकि 97 के रुझान दिए गए हैं

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

मरहौरा से राजद के जितेन्द्र कुमार राय जीते

मरहौरा से राजद के जितेन्द्र कुमार राय ने जदयू के अल्ताफ आलम को 11385 से हराया

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

एकमा में RJD के श्रीकांत यादव जीते 

एकमा में RJD के श्रीकांत यादव जीते, JDU की सीता देवी को 13927 वोट से हराया

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

हसनपुर सीट पर जीत दर्ज करने के बाद तेज प्रताप ने जनता का धन्यवाद दिया

 महराजगंज से कांग्रेस के विजय शंकर जीते

महराजगंज से कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने जदयू के हेम नारायण साह को 1976 वोटों से हराया

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरजेडी के कार्यकर्ता

हम चुनाव आयोग से न्याय की उम्मीद करते हैं: कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह

पटना: RJD और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मतगणना को प्रभावित करने के मुद्दे को लेकर राजद और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार चुनाव: राघोपुर से तेजस्वी यादव जीते

बिहार की राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव जीते

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की गई राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में 09:00 बजे तक मतगणना राउंड (पूर्ण और लंबित) की स्थिति की जानकारी

कांग्रेस प्रत्याशी को जीत के बाद भी DM नहीं दे रहे सर्टिफ़िकेट, सुरजेवाला ने पूछा- चुनाव आयोग कहां है?

बिहार चुनाव: CPI (ML) ने EC को तीन सीटों पर रिकाउंटिंग को लेकर पत्र लिखा

बिहार की तीन विधानसभा सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग को लेकर CPI (ML) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

डिहरी विधानसभा सीट: राजद उम्मीदवार फते बहादुर सिंह की छोटे अंतर से जीत 

डिहरी विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार फते बहादुर सिंह की छोटे अंतर से जीत, BJP उम्मीदवार को 464 वोटों से हराया

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार चुनाव: बीएसपी ने एक सीट जीती

उजियारपुर सीट पर RJD के आलोक कुमार मेहता ने जीत दर्ज की

बिहार की उजियारपुर सीट पर RJD के आलोक कुमार मेहता ने जीत दर्ज की है। उन्होंने BJP के शील कुमार रॉय को 23268 वोट से हराया

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

RJD का दावा- 119 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीते, रिटर्निंग ऑफिसर कह रहे हैं आप हार गए

RJD का दावा- 119 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने बधाई तो दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे हैं, कह रहे हैं कि आप हार गए है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की जनता का धन्यवाद किया

बिहार चुनाव में एआईएमआईएम की पांच सीटों पर जीत के बाद पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह हमारे लिए काफी खुशी का मौका है, बिहार के लोगों ने हमें काफी वोटों से नवाज़ा है। हमारे नेता और कार्यकर्ताओं ने बिहार में पार्टी को मजबूती देने के लिए बहुत काम किया है। हम अपने वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

शिवहर से आरजेडी उम्मीदवार चेतन आनंद आगे 

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार के शिवहर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार चेतन आनंद आगे चल रहे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में ओवैसी की पार्टी ने एक सीट जीत ली है और 4 सीटों पर निर्णायक बढ़त में है। इस बीच हैदराबाद में ओवैसी के घर के बाहर जश्न का माहौल है

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार चुनाव: हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव जीते 

शाम 8 बजे तक 3.40 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है: निर्वाचन आयोग

बिहार चुनाव: कुल 243 सीटों में से 52 सीटों के नतीजे घोषित

बिहार विधान सभा चुनाव: जीतन राम मांझी जीते

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी (फाइल तस्वीर) 16034 वोटों से जीते।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

मनोज सिन्हा का दावा- आरजेडी 200 % जीत दर्ज करेगी

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू जीत की ओर

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा प्रत्याशी नीरज सिंह बबलू छातापुर विधानसभा सीट से जीत की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने राजद प्रत्याशी पर करीब 21 हजार वोटों की निर्णायक बढ़त हासिल की है। अगर नीरज सिंह चुनाव जीतते हैं तो यह लगातार चौथी जीत होगी।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं

चुनाव आयोग के मुताबिक, तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं

बिहार चुनाव: कुल 243 सीटों में से 31सीटों के नतीजे घोषित, बीजेपी ने 10, आरजेडी ने 8, जेडीयू ने 6

कुल 243 सीटों में से 31सीटों के नतीजे घोषित, बीजेपी ने 10, आरजेडी ने 8, जेडीयू ने 6 कांग्रेस और वीआईपी ने 2-2 और एआईएमआईएम, सीपीआई और सीपीआई (एम) ने 1-1 सीटें जीतीं हैं।

एनडीए 121 सीटों पर आगे

116 पर महागठबंधन

5 पर AIMIM

1 पर बीएसपी

2 पर निर्दलीय

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव हारे

जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव हार चुके हैं

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

नीतीश के आवास पर पहुंचे कई दिग्गज नेता, देखें वीडियो

खबरों के मुताबिक, सीएम आवास पर बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मौजूद हैं। यहां बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान को लेकर चर्चा हो रही है और आगे की रणनीति बनाई जा रही है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

ताजा रुझानों में RJD 76 सीटों के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी, BJP 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर

ताजा रुझानों में आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस समय आरजेडी की बढ़त 76 सीटों पर है जबकि बीजेपी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, जेडीयू की बढ़त 40 सीटों पर है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार से ये है ताजा अपडेट

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 6, आरजेडी ने 2 और जेडीयू ने 2, कांग्रेस ने 1 और विकासशील इंसान पार्टी ने 2, AIMIM ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है।

आयोग के मुताबिक, 123 सीटों पर एनडीए, 112 सीटों पर महागठबंधन, 5 सीटों पर AIMIM, 1 सीट पर बीएसपी, 2 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

शाम 5.30 बजे तक 4.11 करोड़ में से 2.7 करोड़ वोटों की हुई गिनती: चुनाव आयोग

आरजेडी के भोला यादव हयाघाट विधानसभा सीट से हारे, BJP के राम चंद्र प्रसाद जीते

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव हारे, निखिल मंडल जीते

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव हार गए हैं। उन्हें निखिल मंडल ने हरा दिया है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

BJP 6, RJD, JDU, VIP को 2-2 सीटों पर और एक सीट पर कांग्रेस को मिली जीत: चुनाव आयोग

आयोग के मुताबिक, 119 विधानसभाओं में आधे से ज्यादा मतगणना हो गई है

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी। कोरोना की वजह से गिनती के नियमों में बदलाव किया गया है। आयोग के मुताबिक, 243 में से 119 विधानसभाओं में आधे से ज्यादा मतगणना हो गई है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 सीटों पर 500 से भी कम वोटों का अंतर है। 21 सीटों पर एक हजार से कम वोटों का अंतर है। वहीं, 32 सीटों पर 2 हजार से कम वोटों का अंतर है। आयोग ने कहा चुनाव के लाइव नतीजों के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिस पर सीधे रिटर्निंग ऑफिसर की डेस्क से एकदम सटीक चुनावी नतीजे हासिल किए जा सकते हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

तेजप्रताप ने हसनपुर सीट से दर्ज की जीत, JDU प्रत्याशी को दी मात

लालू यादव के बेटे और आरजेडी प्रत्याशी तेजप्रताप ने हसनपुर सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी को हरार दिया है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

भागलपुर नगर से कांग्रेस के अजीत शर्मा जीते

भागलपुर नगर से कांग्रेस के अजीत शर्मा, गोपालपुर से जेडीयू के नरेन्द्र कुमार नीरज, बिहपर से बीजेपी के कुमार शैलेंद्र और कहलगांव से बीजेपी के पवन कुमार यादव जीते।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पटना: रुझानों में बहुमत देख जेडीयू दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का जश्न

चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक RJD, BJP JDU को 2-2 सीटों पर और VIP को 1 सीट पर मिली जीत

कटिहार क्षेत्र की 7 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट

  • मनिहारी से कांग्रेस आगे
  • कदवा से कांग्रेस आगे
  • कोढ़ा से बीजेपी आगे
  • बलरामपुर से CPI (ML)
  • बरारी से जेडीयू आगे
  • प्राणपुर से बीजेपी आगे
  • कटिहार से बीजेपी आगे

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार चुनाव में एनडीए को मिल रही बढ़त के बाद दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में पहुंच रहे हैं

बिहार चुनाव में एनडीए को मिल रही बढ़त के बाद दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में पहुंच रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

जेडीयू ने दो सीटों पर जीत दर्ज की

जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं, इसके हिसाब से बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए: अजीत चौधरी

बिहार में बीजेपी के SC मोर्चा के अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा है कि जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं, इसके हिसाब से बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय चुनाव हार गये हैं

परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय चुनाव हार गये हैं। बता दें कि श्री राय लालू प्रसाद यादव के समधि हैं और तेज प्रताप के ससुर हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

गोपालगंज विधानसभा में 26 राउंड की गिनती पूरी हो गई है

गोपालगंज विधानसभा में 26 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह को 59552 वोट, बीएसपी प्रत्याशी साधु यादव को 31005 वोट मिले। बीजेपी 28547 वोट से आगे।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी ने जीते 

बिहार में नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सकरा विधानसभा सीट से जेडीयू ने खाता खुला है और अशोक चौधरी ने यहां से जीत दर्ज की है। वहीं, मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी ने जीत दर्ज की है। जबकि बरूराज से बीजेपी प्रत्याशी अरूण कुमार सिंह ने बंड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, 128 सीटों पर बीजेपी और 105 सीटों पर महागठबंधन आगे

पटना: रुझानों में NDA के लिए बहुमत देख JDU कार्यालय के दफ्तर के बाहर जश्न

चुनाव आयोग के मुताबिक, 129 सीटों पर बीजेपी और 102 सीटों पर महागठबंधन आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की 243 सीटों में से 129 सीटों पर NDA आगे है- BJP-74, JDU-49, विकासशील इंसान पार्टी 6 सीट पर।

महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है- RJD-65, कांग्रेस 19 और लेफ्ट 18 सीटों पर।

BSP-2 सीट, AIMIM-2 सीट, LJP-2 सीट, निर्दलीय उम्मीदवार 5 सीट पर आगे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद: चुनाव आयोग

उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना 19 राउंड से लेकर 51 राउंड तक हो रही है। आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

RJD नेता मनोज झा ने कहा, कुछ घंटों का इंतजार कीजिए जो हमने कहा था वो सिद्ध हो जाएगा

शुरुआती रुझानों में महागठबंधन के पिछड़ने पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि चंद घंटों बाद आपसे मिलेंगे यह कहते हुए कि हमने जो कहा था वो कर दिखाया।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा मतों की गणना हो चुकी है: चुनाव आयोग

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आयोग ने कहा कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं। उप निर्वाचन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि अभी तक 1 करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, 127 सीटों पर बीजेपी और 106 सीटों पर महागठबंधन आगे

बिहार में औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी: चुनाव आयोग

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा, “करीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है। मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है। औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी।”

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार की 243 सीटों पर चुनाव आयोग के मुताबिक, ये हैं ताजा रुझान

बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों के अब तक प्राप्त रुझानों में बीजेपी 72 सीटों पर, आरजेडी 65 सीटों पर, जेडीयू 48 सीटों पर, कांग्रेस 21 सीटों पर, भाकपा माले 14 सीटों पर, वीआईपी 6 सीटों पर, एजेपी 2 सीटों पर, भाकपा 2, एआईएमआईएम तीन सीटों पर और माकपा 2 सीटों पर आगे चल रही हैं, जबकि बीएसपी 2 सीट पर और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

महागठबंधन 103 सीटों पर और एनडीए 126 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 126 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

फाइनल नतीजों के आने में हो सकती है देरी: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार फाइनल नतीजे आने में थोड़ी देर हो सकती है। आयोग के मुताबिक, इस बार कोरोना संकट की वजह से पोलिंग स्टेशन की संख्या करीब 46 प्रतिशत बढ़ी थी, ऐसे में धीरे-धीरे काउंटिंग हो रही है। इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या 72 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक की गई थी।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं

बिहार की 243 सीटों पर चुनाव आयोग के मुताबिक ये हैं ताजा रुझान

चुनाव आयोग के मुताबिक, NDA 127 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की सभी 243 सीटों पर रुझान आ गए हैं। आयोग के मुताबिक, 127 सीटों पर एनडीए आगे है। वहीं, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

हसनपुर सीट से तेजप्रताप आगे, 6 राउंड की मतगणना पूरी

महागठबंधन 110 सीटों पर और एनडीए 121 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 110 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 121 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पीटीआई के मुताबिक, बिहार से ये हैं ताजा रुझान

पीटीआई के मुताबिक, बिहार विधानसभा की 243 में से 238 सीटों के अब तक प्राप्त रुझानों में बीजेपी 70 सीटों पर, आरजेडी 62 सीटों पर, जेडीयू 48 सीटों पर, कांग्रेस 20 सीटों पर, भाकपा माले 13 सीटों पर, वीआईपी 6 सीटों पर, एलजेपी 5 सीटों पर, भाकपा और माकपा 3-3 सीटों पर और एआईएमआईएम 2 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और बीएसपी 1-1 सीट पर और निर्दलीय चार सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

महागठबंधन 107 सीटों पर और एनडीए 124 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 107 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

दोपहर 1.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी

महागठबंधन 115 सीटों पर और एनडीए 118 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 115 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 118 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, NDA 119 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे

LJP 5 सीट पर AIMIM 2, BSP 2 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं

बिहार में चुनाव आयोग के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी 2 सीट पर आगे चल रही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम 2 सीट पर आगे चल रही है, जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बांकीपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा पीछे, यहां से आगे चल रही है बीजेपी

बिहार में NDA 120 और महागठबंधन 113 सीटों पर आगे

राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं

बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा: संजय राउत

बिहार चुनाव के रुझान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है। यह आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है। 15 साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था। तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा।”

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, NDA 117 और महागठबंधन 95 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, NDA 102 और महागठबंधन 88 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की 243 सीटों में से 200 सीटों के रुझान आ गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, एनडीए 102 पर आगे है और महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार में NDA 123 और महागठबंधन 102 सीटों पर आगे

बिहार में महागठबंधन 108 और NDA 115 सीटों पर आगे

बिहार में महागठबंधन 112 और NDA 107 सीटों पर आगे

मतगणना के बीच JDU महासचिव केसी त्यागी का बड़ा बयान, बोले- हम कोरोना की वजह से हार रहे

बिहार में मतगणना के बीच जेडीयू महासचिव केसी त्यागी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना प्रभाव की वजह से हार रहे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

महागठबंधन 110 सीटों पर और एनडीए 107 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 110 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 107 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार में महागठबंधन 117 सीटों और NDA 93 सीटों पर आगे

बिहार में महागठबंधन 114 सीटों और NDA 93 सीटों पर आगे

शुरुआती रूझानों में बीजेपी छपरा में पिछड़ी

शुरुआती रूझानों में बीजेपी छपरा में पिछड़ गई है। वहीं लालू यादव के समधी भी पटना से पीछे चल रहे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार में चुनाव आयोग के मुताबिक, कौन कितनी सीटों पर आगे?

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में 21 सीटों पर बीजेपी, 13 सीटों पर आरजेडी, 12 सीटों पर जेडीयू और 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

महागठबंधन 113 सीटों पर और एनडीए 84 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 113 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 84 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, NDA 24 सीटों पर आगे, महागठबंधन 18 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 105 और NDA 77 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 105 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 77 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

महागठबंधन 80 सीटों पर और एनडीए 64 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, महागठबंधन 80 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए 64 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, दरभंगा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है

बिहार में शुरुआती रुझानों में NDA को झटका! NDA के मुकाबले महागठबंधन दोगुनी सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में एनडीए को झटका लगता दिखाई दे रहा है। एनडीए के मुकाबले महागठबंधन करीब दोगुनी सीटों पर आगे है। महागठबंधन 60 सीटों पर आगे है। वहीं, एनडीए सिर्फ 30 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 71 और 69 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। महागठबंधन 71 सीटों पर आगे चल रह है। वहीं, एनडीए 69 सीटों पर आगे है। वहीं, एलजेपी 1 और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पटना: मतगणना के बीच तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए

शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 62 और 62 सीटों पर एनडीए आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। महागठबंधन 62 सीटों पर आगे चल रह है। वहीं, एनडीए 62 सीटों पर आगे है। वहीं, एलजेपी 2 और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 51 और 49 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। महागठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रह है। वहीं, एनडीए 49 सीटों पर आगे है। वहीं, एलजेपी एक और अन्य तीन सीटों पर आगे हैं।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार से आने लगे शुरुआती रुझान, महागठबंधन 34 और एनडीए 32 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, महागठबंधन 34 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं एनडीए 32 सीटों पर आगे है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार से आने लगे शुरुआती रुझान, महागठबंधन 18 और एनडीए 18 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एनडीए 18 सीटों और महागठबंधन 18 सीटों पर आगे चल रहा है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पटना के अनुराग नारायण कॉलेज से मतगणना की तस्वीरें

बिहार में मतगणना के बीच तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा- तेजस्वी भवः बिहार!

बिहार से आया पहला रुझान, अररिया के फारबिसगंज से बीजेपी आगे

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आ गया है अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी आगे चल रही है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

243 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू, थोड़ी देर में आएंगे रुझान

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो हो गई है। सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गिनती हो रही है। थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

पटना: अनुराग नारायण कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम को खोला गया, 8 बजे से मतगणना

RJD नेता शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश कुमार और पीएम मोदी की होगी हार

बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस बार तेजस्वी की सभा में जो नजारा दिखा है, वो कभी नहीं दिखा है। यह हार सिर्फ नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी हार है।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

बिहार में 8 बजे से मतगणना, काउंटिंग स्थल पर जमा होने लगी भीड़

अबकी बार बिहार में किसकी बनेगी सरकार? सुबह 8 बजे से मतगणना, तैयारी पूरी

बिहार में मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। विधानसभा की सभी 243 सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गिनती होगी। काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे के बाद यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है।

चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए हैं। सुबह 8:15 बजे तक ईवीएम से मतगणना की शुरुआत होने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक, ईवीएम से एक राउंड की गणना करने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। ऐसे में पहला रुझान सुबह 8:30 बजे तक आने की संभावना है। मतगणना में करीब 600 कर्मचारी लगाए गए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में हुए थे। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था।

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Nov 2020, 6:48 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ