हालात

बक्सर रेल हादसा: 'बेहद डरावना था हादसे के बाद का मंजर', गार्ड और स्थानीय लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

स्थानीय युवक हरि पाठक ने बताया कि ट्रेन नॉर्मल स्पीड से जा रही थी। तभी हमें एक तेज आवाज आई। देखा तो ट्रेन से धुआं निकल रहा था। हम लोग वहां पहुंचे तो पाया कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में रेल हादसे कोहराम मचा हुआ है। देर रात बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना एम्स रेफर किया गया है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम किया जा रहा है।

ट्रेन के गार्ड विजय कुमार ने हादसे का आंखो देखा हाल बताया है। गार्ड ने बताया कि ट्रेन नॉर्मल स्पीड से चल रही थी और मैं बैठकर अपना कुछ कागजी काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक ब्रेक लगी और गाड़ी में धीरे-धीरे झटके आने लगे। फिर एक बड़ा झटका लगा। मैं उसी समय बेहोश हो गया। पांच मिनट बाद मुझे होश आया तो मैंने पानी से आंखों पर छींटे मारे। मुझे नहीं पता कि ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक क्यों मारी। गार्ड ने कहा कि ड्राइवर को क्यों इस तरह ट्रेन को ब्रेक मारनी पड़ी। यह वहीं बता सकते हैं।

स्थानीय युवक हरि पाठक ने बताया कि ट्रेन नॉर्मल स्पीड से जा रही थी। तभी हमें एक तेज आवाज आई। देखा तो ट्रेन से धुआं निकल रहा था। हम लोग वहां पहुंचे तो पाया कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। लोग मदद के लिए पुकार रहे थे। इसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। चश्मदीद ने बताया कि हम लोगों ने भी घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे का मंजर बेहद डरावना था।

Published: undefined

बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक, फिलहाल हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है। हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तर मध्य रेलवे महानिदेशक तारु प्रकाश ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जांच करने का रेलवे का अपना तरीका होता है। उसी के तहत जांच की जा रही है। जांच में जो कुछ भी सामने आएगा उसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रेनों ने काम करना शुरू कर दिया है ताकि रेल यातायात को बहाल किया जा सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE- राहुल गांधी का H-Bomb: हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, UP के BJP नेता, चोरी से बनी BJP सरकार

  • ,
  • बिहार चुनाव: प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- मोदी जी को एक सुझाव, वो एक अपमान मंत्रालय खोल लें...

  • ,
  • बिहार चुनाव: 'भारत की वर्तमान स्थिति ब्रिटिश राज जैसी', प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार, रोजगार और कारोबार पर NDA को घेरा

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले हाई अलर्ट, DGP बोले- शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण में सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला, 121 सीटों पर गुरुवार को चुनाव