आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर आरोप लगाया कि उनके पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों- लखीसराय और बांकीपुर (पटना)- के लिए दो वोटर पहचान पत्र (EPIC) हैं। पहला EPIC लखीसराय में, उम्र 57, दूसरा बांकीपुर में, उम्र 60 है, और दोनों सूचीबद्ध हैं। यह जानकारी चुनाव आयोग के पोर्टल पर और नए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में भी दर्ज है।
Published: 10 Aug 2025, 11:45 AM IST
तेजस्वी का कहना है:
"अब सवाल ये है कि ये धोखाधड़ी किसकी है? या तो SIR की पूरी प्रक्रिया फर्जी है, या उपमुख्यमंत्री खुद धोखेबाज हैं। नया वोटर लिस्ट हर पार्टी के जिलाध्यक्षों को मिला है- कहां हो रही है गलती, जनता को जानना चाहिए।"
उन्होंने जोर देते हुए पूछा कि क्या चुनाव आयोग या पटना एवं लखीसराय प्रशासन विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा और क्या उन पर कोई कार्रवाई होगी।
तेजस्वी ने आगे कहा:
"BJP लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। SIR बड़ा फ्रॉड है। मामला कोर्ट में है, हम सबूत लेकर अदालत में जाएंगे।"
Published: 10 Aug 2025, 11:45 AM IST
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया के बाद भी उपमुख्यमंत्री का नाम दो बार वोटर लिस्ट में दिखता है, यह सबसे बड़ा सबूत है कि बड़ा फ्रॉड चल रहा है। उन्होंने SIR की तकनीकी कमजोरियों की ओर इशारा करते हुए बताया कि पहले टेक्स्ट-बेस्ड PDF से नाम खोजना आसान था, अब इमेज-बेस्ड PDF आया है जिससे खोज मुश्किल हो गई है।
Published: 10 Aug 2025, 11:45 AM IST
तेजस्वी यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "पहले मेरा और मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में दर्ज था। अप्रैल 2024 में, मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोड़ने के लिए आवेदन किया। साथ ही वहां से नाम हटवाने के लिए भी फार्म भरा। मेरे पास इसका प्रमाण है। किसी कारणवश मेरा नाम नहीं हट पाया, तो मैंने बीएलओ को बुलाकर लिखित आवेदन दिया और रसीद ली। मेरे पास दोनों दस्तावेज मौजूद हैं। मेरा डिलीशन फॉर्म अस्वीकृत कर दिया गया। मैं केवल एक ही जगह से वोट करता हूं। पिछली बार भी मैंने केवल लखीसराय से ही वोट किया था और इस बार भी फॉर्म वहीं से भरा गया है।"
Published: 10 Aug 2025, 11:45 AM IST
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर EPIC के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि जिन्होंने दो कार्ड दिखाई हैं, वे जांच के लिए जमा करें। मामले को लेकर पटना की दीघा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। आगे की जांच जिला निर्वाचन कार्यालय के पास भेजी गई है।
Published: 10 Aug 2025, 11:45 AM IST
CPI(ML) सांसद के पत्नी पर भी दो EPIC होने का मामला सामने आया है, जिससे व्यापक विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पहचान में अपर्याप्तता और धोखाधड़ी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
Published: 10 Aug 2025, 11:45 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Aug 2025, 11:45 AM IST