हालात

बिहारः चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया, विपक्ष ने सवाल उठाते हुए साजिश करार दिया है

चुनाव आयोग ने बताया कि इसके लिए पहले से मौजूद 77,895 बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) के अलावा 20,603 और बीएलओ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक भी लगाए गए हैं, जो बुजुर्गों, दिव्यांगों, बीमार, गरीब और कमजोर वर्ग के मतदाताओं की मदद करेंगे।

बिहारः चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया, विपक्ष ने सवाल उठाते हुए साजिश करार दिया है
बिहारः चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया, विपक्ष ने सवाल उठाते हुए साजिश करार दिया है फोटोः सोशल मीडिया

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने राज्य में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान आज से शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य राज्य में प्रत्येक मतदाता की पात्रता की पुष्टि करना है। हालांकि, चुनाव से कुछ दिन पहले आयोग के इस कदम पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दलों ने इसे साजिश करार दिया है।

Published: undefined

चुनाव आयोग ने बताया कि यह अभियान राजनीतिक दलों और जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने बूथ स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है। एसआईआर के तहत, ईसीआई ने पहले से मौजूद 77,895 बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) के अलावा 20,603 और बीएलओ तैनात किए हैं। इसके अलावा एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक भी लगाए गए हैं, जो बुजुर्गों, दिव्यांगों, बीमार, गरीब और कमजोर वर्ग के मतदाताओं की मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः मतदाता सूची दुरुस्त करना या चुनाव की फिक्सिंग

Published: undefined

आयोग के अनुसार, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों ने पुनरीक्षण प्रक्रिया में सहायता के लिए 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए हैं, साथ ही काम आगे बढ़ने पर और एजेंट नियुक्त करने का विकल्प भी दिया गया है। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकृत 7.89 करोड़ मतदाताओं के लिए गणना प्रपत्र (ईएफ) घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे हैं और ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। इनमें करीब 4.96 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो 1 जनवरी 2003 तक पंजीकृत हो चुके थे। उन्हें सिर्फ अपनी जानकारी की पुष्टि करके फॉर्म जमा करना है।

Published: undefined

जिला मजिस्ट्रेट और संभागीय आयुक्त बीएलओ की तैनाती की देखरेख कर रहे हैं। साथ ही, चुनाव आयोग बिहार में 5.74 करोड़ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजकर भी मतदाताओं से संपर्क कर रहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी काम तय समय पर चल रहे हैं और यह भी भरोसा दिलाया कि सिर्फ 18 साल से ऊपर के भारतीय नागरिक, जो संबंधित क्षेत्र में रहते हैं, वही वोट देने के योग्य होंगे।

Published: undefined

यह अभियान बिहार में अब तक का सबसे बड़ा मतदाता सत्यापन अभियान माना जा रहा है, लेकिन चुनाव नजदीक आने पर इस अभियान को शुरू करने पर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई सहित विपक्षी दलों ने मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया पर सवाल उठाएं हैं और चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने के आरोप लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का विरोध किया जाएगा, ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने किया ऐलान

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined