भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश कैडर के 31 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आयोग ने इन अधिकारियों को आगामी चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया, आचार संहिता के पालन और मतदाताओं की सुरक्षा पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पहले चरण के पर्यवेक्षकों को 16 अक्टूबर 2025 को बिहार में रिपोर्ट करना है, जबकि दूसरे चरण के अधिकारियों को 19 अक्टूबर तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: 'NDA में कुछ भी ठीक नहीं है', उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से खलबली, सीट बंटवारे को लेकर घमासान
Published: undefined
पहले चरण में यूपी कैडर के जिन 16 IAS अधिकारियों को बिहार भेजा जा रहा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह, चैत्रा वी, ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे, अमित सिंह बंसल, भानुचंद्र गोस्वामी, प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी, जीएस नवीन कुमार और राज शेखर।
यह अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, मतदान केंद्रों, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही, चुनाव आचार संहिता के पालन, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्च की निगरानी और आम नागरिकों की शिकायतों के समाधान पर भी नजर रखेंगे।
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: 'यह छल है, धोखा है', उपेंद्र कुशवाहा के बयान से NDA में खलबली
Published: undefined
दूसरे चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश कैडर के 15 IAS अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को 19 अक्टूबर तक बिहार में रिपोर्ट करना होगा। आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी पर्यवेक्षक मतदान प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संबंधित जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय में कार्य करेंगे।
Published: undefined
बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार,
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा।
दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined