हालात

बिहार चुनाव: 243 सदस्यीय विधानसभा में NDA को दो-तिहाई बहुमत, इतने सीटों पर हुई जीत, जानें महागठबंधन का हाल?

चुनाव आयोग के मुताबिक, 243 सीटों में एनडीए 200 से ज्यादा सीटें पाने की ओर बढ़ चुकी है। दूसरी ओर महागठबंधन 40 का भी आंकड़ा नहीं छू पा रहा है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा आज आ जाएगा। एनडीए ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया। चुनाव आयोग के मुताबिक, 243 सीटों में एनडीए 200 से ज्यादा सीटें पाने की ओर बढ़ चुकी है। दूसरी ओर महागठबंधन 40 का भी आंकड़ा नहीं छू पा रहा है। 

बीजेपी 87 सीट जीतकर और 2 पर आगे रहते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 79 सीट जीती हैं और 6 पर बढ़त बनाए हुए है। एलजेपी (राम विलास) ने 18 सीट जीती हैं और 1 पर आगे है। हम (से) ने 5 सीट जीती हैं। जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीट जीती हैं।

एनडीए खेमे के प्रमुख विजेताओं में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, महेश्वर हजारी, संजय सरावगी और बीजेपी की मैथिली ठाकुर शामिल हैं।

Published: undefined

महागठबंधन का प्रदर्शन

विपक्षी खेमे से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव, दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब और भाकपा (माले) लिबरेशन के संदीप सौरव प्रमुख विजेताओं में रहे।

‘इंडिया’ गठबंधन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। आरजेडी ने 24 सीट जीती हैं और 1 पर आगे है। कांग्रेस ने 6 सीट जीती हैं। भाकपा (माले) लिबरेशन ने 2 सीट और माकपा ने एक सीट जीती है।हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है।

Published: undefined

‘नतीजे काफी अप्रत्याशित हैं'

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने कहा कि नतीजे ‘‘काफी अप्रत्याशित’’ हैं और विपक्षी गठबंधन को और अधिक एकजुट प्रयासों की जरूरत है। बेबी ने कहा, ‘‘नतीजे काफी अप्रत्याशित हैं। हमारा आकलन था कि निर्वाचन आयोग के ‘दुरुपयोग’, बिहार में बेरोजगारी की स्थिति और लोकतांत्रिक शासन के अभाव पर हमने जो व्यापक अभियान चलाया था... उसे देखते हुए हम महागठबंधन की जीत की उम्मीद कर रहे थे।’’

उन्होंने सत्तारूढ़ एनडीए पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने, तरह-तरह की हेराफेरी करने और भारी मात्रा में धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

Published: undefined

'नतीजे जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते हैं'

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा ने कहा कि उनके प्रचार अभियान में भारी भीड़ उमड़ी थी और गठबंधन को इस बात पर गंभीरता से आत्मचिंतन करना चाहिए कि आखिर हुआ क्या।

भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे राज्य की ज़मीनी हकीकत से मेल नहीं खाते। चुनाव परिणाम के बारे में पूछे जाने पर भट्टाचार्य ने कहा कि यह समझ से परे है कि दो दशक से सत्ता में रही सरकार 2010 के अपने प्रदर्शन को कैसे दोहरा रही है।

Published: undefined