हालात

बिहार चुनाव रिजल्ट: हिलसा में सिर्फ 12 वोटों से बदल गया नतीजा, इन सीटों पर रही करीबी लड़ाई

हिलसा विधानसभा सीट पर आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को कुल 61,836 वोट मिले हैं, जबकि जेडूयी के कृष्णामुरारी शरण को 61,848 वोट मिले हैं। यहां पर एलजेपी ने भी चुनाव लड़ा और उसके प्रत्याशी कुमार सुमन सिंह को 17,471 वोट मिले।

फोटो: नवजीवन
फोटो: नवजीवन 

बिहार में 125 सीटों के साथ एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं, महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई हैं। महागठबंधन ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। खास तौर पर उन सीटों पर आरोप लगे हैं, जहां बेहद कम वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है। कई सीटें ऐसी रहीं, जहां कांटेदार मुकाबला था। एक सीट पर तो 12 वोटों से हार-जीत का फैसल हुआ।

Published: 11 Nov 2020, 9:21 AM IST

इन सीटों पर कम वोटों के अंतर से हुई हार-जीत

आइए अब आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीटें हैं, जहां बेहद कम वोटों से हार जीत हुई है। हिलसा विधानसभा सीट पर आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को कुल 61,836 वोट मिले हैं, जबकि जेडूयी के कृष्णामुरारी शरण को 61,848 वोट मिले हैं। यहां पर एलजेपी ने भी चुनाव लड़ा और उसके प्रत्याशी कुमार सुमन सिंह को 17,471 वोट मिले।

Published: 11 Nov 2020, 9:21 AM IST

वहीं, 8 सीटें ऐसी रही जहां, जीत का अंतर एक हजार वोट से भी कम रहा। बरबीघा की सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानन शाही को 113 वोट से हराया। भोरे सीट पर जीत-हार का अंतर सिर्फ 462 वोट का रहा। बीजेपी के सत्य नारायण सिंह ने आरजेडी के प्रत्याशी को डेहरी सीट पर सिर्फ 464 वोट के अंतर से हराया। इसके अलावा बखरी की सीट पर जीत हार का अंतर 717 रहा। रामगढ़ में सिर्फ 189 वोट से प्रत्याशी की जीत तय हुई। कुढ़नी विधानसभा सीट पर 712 वोट के अंतर से जीत तय हुई। मटिहानी में 313 और चकई में 581 वोट के अंतर जीत-हार फैसला हुआ।

Published: 11 Nov 2020, 9:21 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में 75 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, वहीं, बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी रही। आरजेडी ने बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था। नीतीश कुमार की पाटी जेडीयू को पिछले बार के मुकाबले इस बार नुकसान उठना पड़ा है।

Published: 11 Nov 2020, 9:21 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 4 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 पर, सीपीआई माले ने 12 सीटों पर, सीपीआई और सीपीएम ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में ओवैसी की एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीती हैं, वहीं चिराग पासवान की एलजेपी सिर्फ एक सीट जीत पाई। बीएसपी ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है। एक निर्दलीय भी चुनाव जीता है।

Published: 11 Nov 2020, 9:21 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Nov 2020, 9:21 AM IST