
बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले आरजेडी नेता अजीत सिंह ने कहा कि महागठबंधन की जीत ही कैमूर और बिहार के विकास की नई दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कैमूर जिले का असली विकास चाहिए, तो बीजेपी, जेडीयू और उनके सहयोगी दलों को निर्णायक रूप से हराना जरूरी है।
अजीत सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह सोचने वाली बात है। आप कल्पना कीजिए, जब देश के शीर्ष नेता 'कट्टा' और 'सिक्सर के 6 गोली' जैसे शब्दों से राजनीति करेंगे, तो देश के बाकी लोगों और बिहार के युवाओं के मन में क्या प्रभाव पड़ेगा? ऐसे शब्द बिहार की आने वाली पीढ़ियों पर नकारात्मक असर डालते हैं और यह राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।"
Published: undefined
वहीं, पटना में आरजेडी सांसद संजय यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आप 11 साल से सत्ता में हैं और एनडीए ने बिहार में करीब 20 साल तक शासन किया है। अगर कोई असली उपलब्धि है, तो बताइए। इन 11 वर्षों में बिहार के विकास के लिए आपने कितना बजट दिया और गुजरात के मुकाबले बिहार को कितना हिस्सा मिला?"
संजय यादव ने कहा कि बिहार के लिए केंद्र सरकार ने आखिर अब तक क्या किया है? इन वर्षों में बिहार में कितने उद्योग लगाए गए? कितनी नई फैक्ट्रियां खोली गईं? कुल कितना निवेश आया? जनता को यह जानने का हक है।
Published: undefined
पीएम मोदी ने बिहार में एक चुनावी जनसभा में जंगलराज का जिक्र करते हुए 'कट्टा सरकार' की बात कही थी। "आएगी भैया की सरकार, सरकार बनेगी रंगदार, मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में" जैसे गानों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार के लोग जंगलराज की वापसी नहीं चाहते।
बिहार में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग की जाएगी, जिसके लिए रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined