
बिहार के खगड़िया जिले में चुनावी हलचल के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रस्तावित जनसभा रद्द कर दी गई है। प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के आगामी दौरे के चलते यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासनिक आदेशों के मुताबिक, 25 अक्टूबर 2025 को संसारपुर खेल मैदान में तेजस्वी यादव की जनसभा आयोजित की जानी थी। लेकिन भूमि सुधार कार्यालय कोषांग, खगड़िया की ओर से जारी पत्रांक संख्या 36/दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुसार, सभा की अनुमति अस्वीकृत कर दी गई।
Published: undefined
पत्र में कहा गया है कि अभिषेक वर्मा और चंदन कुमार के प्रतिनिधियों ने जनसभा के लिए आवेदन 23 अक्टूबर को जमा किया था। इसके बाद थाना प्रभारी मुफ्फसिल, खगड़िया और अंचलाधिकारी खगड़िया ने अपने-अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। निर्वाची पदाधिकारी, 149-खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, ने इन प्रतिवेदनों के आधार पर सभा की अनुमति न देने का निर्णय लिया। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्णय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता खगड़िया ने भी इस निर्णय पर सहमति जताई है।
Published: undefined
वहीं खगड़िया में अपनी रैली रद्द होने पर तेजस्वी यादव ने कहा, "तानाशाही है और हम इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। आपको बता दें, तेजस्वी यादव की यह सभा खगड़िया के संसदीय और विधानसभा क्षेत्र में उनके चुनावी अभियान का अहम हिस्सा थी। सभा के रद्द होने से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक निराश जरूर हैं, लेकिन आरजेडी ने कहा है कि अभियान पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। पार्टी अब छोटे-छोटे स्थानीय कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से संवाद जारी रखेगी।
प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय राजनीतिक नहीं बल्कि सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है। वहीं, राजनीतिक हलकों में इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ती टकराहट के रूप में भी देखा जा रहा है। आरजेडी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव गोगरी और अलौली जैसे इलाकों में नई सभाएं कर सकते हैं। पार्टी का कहना है कि वह प्रशासन से सहयोग और संवाद के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined