बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच बिहार के एक शख्स ने पीएम मोदी जमकर घेरा है। कांग्रेस ने इस शख्स का वीडियो शेयर किया है।
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "बिहार में दादा ने मोदी की पोल खोल दी। इस शख्स ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा धोखेबाज प्रधानमंत्री हमने देखा ही नहीं। वो केवल जुमलेबाजी करके लोगों को गुमराह करते हैं। युवाओं से झूठे वादे करते हैं। लेकिन इस बार बिहार में इनकी दाल गलने वाली नहीं है।
Published: undefined
गौरतलब है कि विपक्ष भी पीएम मोदी पर जुमलों की बारिश करने का आरोप लगाते रहता है। बीते दिनों आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, "प्रधानमंत्री 'जुमले की बारिश' करने आ रहे हैं। कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री किसी वास्तविक मुद्दे पर नहीं बोलेंगे। वह केवल घुसपैठियों के बारे में बात करेंगे।
उन्होंने कहा था कि वह बिहार के विकास या गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के बारे में बात नहीं करेंगे।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में रैली को संबोधित करेंगे। ऐसी भी जानकारी है कि पीएम मोदी एक दिन में दो से तीन रैलियां भी कर सकते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined