
बिहार के जहानाबाद जिले से गणतंत्र दिवस के मौके पर एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया। जहां एक ओर देशभक्ति और उत्सव का माहौल होना चाहिए था, वहीं दूसरी ओर जलेबी के लिए महाभारत हो गया। महज जलेबी पाने की चाह में हालात इतने बिगड़ गए कि पंचायत भवन रणक्षेत्र बन गया और पंचायत के मुखिया को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।
Published: undefined
यह घटना पसरबिगहा थाना क्षेत्र के गोनवां पंचायत भवन की है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत के मुखिया अमरनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पंचायत भवन में झंडा फहराया था। समारोह के बाद गांव वालों में बांटने के लिए मुखिया की ओर से एक क्विंटल जलेबी मंगवाई गई थी।
झंडारोहण खत्म होते ही कुछ लोग कथित तौर पर जलेबी उठाकर वहां से भागने लगे। जब मुखिया के समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Published: undefined
विवाद कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर आमने-सामने आ गए। पंचायत भवन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां खड़ी चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पंचायत के मुखिया अमरनाथ सिंह को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। मुखिया का आरोप है कि जलेबी को लेकर हुए इस विवाद में उन पर जानलेवा हमला किया गया।
Published: undefined
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और पंचायत भवन का माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका है। वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया।
Published: undefined
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही वायरल वीडियो की भी सत्यता और घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined