हालात

बिहारः मुजफ्फरपुर में बच्ची की हत्या पर भड़का आक्रोश, पटना में कांग्रेस ने निकाला 'हल्ला बोल मार्च'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आक्रोश जताते हुए कहा कि दलितों की स्थिति राज्य में लगातार बद से बदतर होती जा रही है। कानून का राज समाप्त हो चुका है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, जब चाहें घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं।

बिहारः मुजफ्फरपुर में बच्ची की हत्या पर भड़का आक्रोश, पटना में कांग्रेस ने निकाला 'हल्ला बोल मार्च'
बिहारः मुजफ्फरपुर में बच्ची की हत्या पर भड़का आक्रोश, पटना में कांग्रेस ने निकाला 'हल्ला बोल मार्च' फोटोः IANS

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नौ वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या का मामला अब तूल पकड़ चुका है। विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। बाहर कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में सोमवार को राजधानी पटना में हल्लाबोल मार्च निकाला और नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर हमला बोला।

Published: undefined

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आक्रोश जताते हुए कहा कि दलितों की स्थिति राज्य में लगातार बद से बदतर होती जा रही है। कानून का राज समाप्त हो चुका है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, जब चाहें घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कुढ़नी रेप पीड़िता की मौत ने बिहार सरकार के विभत्स रूप को दिखाया है। उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन' की लाचार सरकार में दलित और पिछड़ों को न सुरक्षा मिलेगी, न इलाज मिलेगा और न ही न्याय।

Published: undefined

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इस मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि एक ओर नीतीश कुमार खुद को 'सुशासन कुमार' कहते हैं और ठीक उनकी नाक के नीचे दलितों और महिलाओं का शोषण हो रहा है, जिससे यह उजागर होता है कि बिहार में दलित और पिछड़े वर्ग की बहन-बेटियां भी अब इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं। 'डबल इंजन' की सरकार में न ही अपराध पर नियंत्रण है और न ही भ्रष्टाचार पर। उन्होंने कहा कि गैर-जिम्मेदार नीतीश-भाजपा सरकार की कुव्यवस्था के कारण नौ वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित दलित बच्ची को मौत के मुंह में धकेल दिया गया।

Published: undefined

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा, "हम यहीं नहीं रुकेंगे। कांग्रेस की टीम मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलेगी और उनका दुख साझा करेगी। पीड़ित परिवार की लड़ाई हम आगे भी जारी रखेंगे, जब तक कि न्याय न मिल जाए।" इस हल्ला बोल मार्च में राष्ट्रीय सचिव श्रीकृष्ण हरि, कुमार रोहित उर्फ रिशू, राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, ज्ञान रंजन सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद