हालात

बीजेपी ने लव-जिहाद के बहाने नीतीश पर शिकंजा कसना शुरू किया, बिहार में कानून लाने की उठाई मांग

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लागू करने की वकालत करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसा करने की अपील करता हूं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि लव जिहाद का सांप्रदायिकता से कोई लेना-देना नहीं है और यह सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में मदद करेगा।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

देश के कई राज्यों में वहां की बीजेपी सरकारों द्वारा लव-जिहाद का मुद्दा उठाकर इसके खिलाफ कानून लाने की चर्चाओं के बीच बिहार में भी मुद्दा गर्मा गया है। लव जिहाद के बहाने बीजेपी ने बिहार में नीतीश कुमार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार से लव-जिहाद पर कानून लाने की मांग कर दी है।

Published: undefined

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बिहार में लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लागू करने की वकालत करते हुए कहा, "यह एक बड़ी पहल होगी, यदि बिहार सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लेकर आती है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसा करने की अपील करता हूं।" साथ ही उन्होंने दावा किया कि लव जिहाद का सांप्रदायिकता से कोई लेना-देना नहीं है। यदि बिहार में एक कानून लागू किया जाएगा तो यह सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में मदद करेगा।

Published: undefined

गिरिराज सिंह कहा, "लव जिहाद न केवल हिंदू समुदाय को प्रभावित कर रहा है, बल्कि हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदायों को भी प्रभावित कर रहा है। केरल में, ईसाई बड़ी संख्या में हैं और वे भी चिंतित हैं और इस पर चिंता भी जता चुके हैं। सिरो-मालाबार चर्च के एक बयान में इस ओर इशारा किया गया है कि ईसाई लड़कियों को भी निशाना बनाया जाता है और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।"

Published: undefined

गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस तरह के कानून की वकालत की थी। उन्होंने लव जिहाद को आईएसआईएस और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की साजिश करार दिया था। इसके बाद मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा की बीजेपी सरकारों ने कथित लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात कही है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार