हालात

बीजेपी सरकार हर चीज का राजनीतिकरण करती है, महाकुंभ को भी बनाया अपने प्रचार का माध्यमः अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं बल्कि डबल ब्लंडर की सरकार है। न लखनऊ की सरकार व्यवस्था संभाल पा रही है और न ही दिल्ली की सरकार व्यवस्था देख पा रही है। बीजेपी सरकार चाहे जितना छिपाने का प्रयास करे लेकिन छिपा नहीं पाएगी।

बीजेपी सरकार हर चीज का राजनीतिकरण करती है, महाकुंभ को भी बनाया अपने प्रचार का माध्यमः अखिलेश यादव
बीजेपी सरकार हर चीज का राजनीतिकरण करती है, महाकुंभ को भी बनाया अपने प्रचार का माध्यमः अखिलेश यादव फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर प्रयागराज महाकुंभ को अपने प्रचार का माध्यम बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हर चीज का राजनीतिकरण करती है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के इंतजाम का दावा करने वाली सरकार ने इसकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं की।

अखिलेश यादव ने एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी सरकार ने महाकुंभ का इंतजाम करने के बजाय सिर्फ अपना प्रचार किया। इवेन्ट मैनेजमेंट की कम्पनियों को लगाकर बड़े-बड़े चेहरों को बुलाया। इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु संगम पहुंचे। सरकार ने सौ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के इंतजाम का दावा किया था लेकिन कुंभ की ठीक ढंग से तैयारी नहीं की।''

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी सरकार ने कुंभ का प्रयोग खुद को चमकाने के लिए किया। बीजेपी सरकार कोई भी कार्यक्रम चाहे राजनीतिक हो, धार्मिक हो, सांस्कृतिक हो या खेल का हो, हर चीज का राजनीतिकरण करती है। महाकुंभ धार्मिक कार्यक्रम है। यह सबका कार्यक्रम है। आयोजन के नाम पर बहुत सारा पैसा निकालना था। इसीलिए महा आयोजन नाम दिया और लोगों को गुमराह किया। बीजेपी मनमानी करती है। वह चाहती है कि वह जो भी सोचे, सभी लोग उसे स्वीकार करें।''

Published: undefined

सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ''धार्मिक आयोजन मुनाफे के लिए नहीं होते हैं। मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि महाकुंभ से दो लाख करोड़ रूपये का व्यापार होगा। लेकिन, वहां व्यापारी घाटे में चले गए हैं। जिन्होंने महाकुंभ क्षेत्र में दुकानें लीं, उनका नुकसान हुआ। व्यापार नहीं हुआ। सामान नहीं बिका।''

उन्होंने इस महाकुंभ का योग 144 साल बाद बनने के दावों को भी गलत बताते हुए कहा, ''144 साल वाला जो गणित बताया जा रहा है। कोई भी वैज्ञानिक और जो लोग ज्योतिष को समझते हैं, वे जानते हैं कि कुंभ हर 12 साल में आयोजित किया जाता है लेकिन इन्होंने (बीजेपी ने) जो 144 साल का गणित बताया है वह किस वर्ष से नापा है, किस कारण नापा है कोई नहीं जानता।''

Published: undefined

अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों को दुःखद बताते हुए कहा कि सरकार संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या की गिनती कर ले रही है लेकिन मृतकों की सही संख्या नहीं बता पा रही है। उन्होंने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौतों को सरकार की नाकामी करार देते हुए कहा, ''बड़े पैमाने पर लोगों की जान गयी है। यह सरकार की नाकामी है। सोशल मीडिया, कुलियों और आम जनता से लेकर अलग-अलग तरीकों से जानकारी आ रही है।''

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार चाहे जितना छिपाने का प्रयास करे लेकिन छिपा नहीं पाएगी। जनता के सामने इनकी मनमानी नहीं चलेगी। यह डबल इंजन नहीं बल्कि डबल ब्लंडर की सरकार है। न लखनऊ की सरकार व्यवस्था संभाल पा रही है और न ही दिल्ली की सरकार व्यवस्था देख पा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined