हालात

हैक हुआ BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट, हैकर ने लिख- 'रूस को मदद की जरूरत'

जैसे ही अकाउंट हैक होने की सूचना मिली आईटी की एक टीम उनके अकाउंट को रिकवर करने में जुट गई। करीब आधे घंटे के भीतर उनके ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और हैकर द्वारा किए गए सारे ट्वीट डिलीट कर दीए गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। रविवार सुबह उनका अकाउंट हैक किया गया। हैकर ने एक ट्वीट किया, “सॉरी मेरा, अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है।”

Published: 27 Feb 2022, 10:31 AM IST

यही नहीं हैकर ने बाद में नड्डा के प्रोफाइल का नाम बदलकर ICG OWNS INDIA कर दिया। हालांकि अब ट्वीट डिलीट कर दिया गया है।

जैसे ही अकाउंट हैक होने की सूचना मिली आईटी की एक टीम उनके अकाउंट को रिकवर करने में जुट गई। करीब आधे घंटे के भीतर उनके ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और हैकर द्वारा किए गए सारे ट्वीट डिलीट कर दीए गए। अकाउंट के हैक होने को लेकर जांच जारी है।

Published: 27 Feb 2022, 10:31 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Feb 2022, 10:31 AM IST