हालात

दिल्ली में गरमाई 'बुलडोजर राजनीति', केजरीवाल सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

दिल्ली में नगर निगमों के बुलडोजर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इस कार्रवाई के दौरान बवाल भी होता हुआ नजर आया है, वहीं बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रही हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS  

दिल्ली में लगातार चल रहे निगम के बुलडोजर के खिलाफ राजनीति ने तूल पकड़ा हुआ है। दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ इसपर बैठक भी कर चुके हैं। दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से 1 अप्रैल से लेकर अब तक की रिपोर्ट मांगी है। सरकार ने कहा है कि तीनों निगम 1 अप्रैल से अभी तक का सारा डाटा दें। सरकार बुलडोजर के खिलाफ खड़ी होती नजर आ रही है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि यदि इस दौरान जेल भी जाना पड़े तो डरना नहीं है।

Published: undefined

दरअसल दिल्ली में नगर निगमों के बुलडोजर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इस कार्रवाई के दौरान बवाल भी होता हुआ नजर आया है, वहीं बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined