हालात

दुश्मन देश में कैद है देश का एक वीर सपूत, लेकिन पीएम मोदी खेल रहे हैं मेरा बूथ, सबसे मजबूत: कांग्रेस 

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करने पर पीएम मोदी को कांग्रेस ने घेरा है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि सेना देश की सीमा संभाल रही है और ‘प्रधान सेवक’ बूथ संभाल रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी के संवाद करने पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा, “दुश्मन देश में देश का एक वीर सपूत कैद है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत खेल रहे हैं। मोदी जी होश में आओ, मोदी जी राजनीति मत चमकाओ।” बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है। सीमा पर तनाव को देखते हुए विपक्ष ने अपने राजीनितक कार्यक्रमों को पहले ही रद्द कर चुकी है। इतना ही नहीं बुधवार को 21 राजनैतिक दलों ने साझा बयान जारी कर कहा था कि सभी दल इस संकट के घड़ी में देश और सेना के जवानों के साथ खड़े हैं। वही दूसरी ओर सत्ताधारी दल अब चुनावी मोड में है और लगातार चुनावी कार्यकर्मों में व्यस्त है।

Published: undefined

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सेनाएं सीमा संभाल रही है, और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहे है। ये हैं सत्ता के सिपाही।’’

Published: undefined

इससे पहले भी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “देश जाबांज, विंग कमांडर अभिनंदन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी के लिए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण सीडब्ल्यूसी की बैठक और रैली को रद्द कर दिया। लेकिन मोदीजी वीडियो कांफ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने न केवल सवाल खड़े किए हैं, बल्कि निशाना भी साधा है।

इसे भी पढ़े: विपक्ष का पीएम पर हमला, कहा- देश पर संकट, लेकिन मोदी चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित करने में व्यस्त

बता दें कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय लड़ाकू विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया। पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के दौरान उसके एक विमान को मार गिराया गया, लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान द्वारा हिरासत में ले लिए गए। जिनकी सकुशल रिहाई के लिए देश के साथ-साथ सभी विपक्षी दल दुआ कर रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप