
आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने कहा है कि पहलगाम आतंकवादी हमला ‘‘लापरवाही और सुरक्षा संबंधी विफलता’’ का परिणाम है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बात से लोगों का ध्यान ‘‘भटका रही है।’’
शर्मिला ने आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मोमबत्ती जलाकर रैली निकाली। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर यह धारणा बनाने का आरोप लगाया कि एक धर्म पर हमला किया जा रहा है।
Published: undefined
शर्मिला ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह हमारे देश पर हमला है...और इसके पीछे लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता है। बीजेपी इस बात से ध्यान भटकाना चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों में मुसलमान भी शामिल थे।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह किसी एक धर्म पर नहीं बल्कि भारत पर हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘‘यह विमर्श गढ़ रही है कि यह हमला किसी एक धर्म के खिलाफ है।’’ उन्होंने इसे दुखद बताया।
Published: undefined
आतंकवादियों ने मंगलवार को कश्मीर में पहलगाम शहर के पास एक पर्यटक स्थल पर हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक की थी। बैठक में सरकार ने माना था कि सुरक्षा चूक की वजह से आतंकी हमला हुआ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined