हालात

इंदौर और गांधी नगर में दूषित पानी: कांग्रेस का सवाल, क्या ये पानी BJP के नेता, मंत्री और खुद पीएम मोदी पी पाएंगे?

इंदौर और गुजरात में दूषित पानी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि BJP लोगों के घरों में जहर बांट रही है और सवाल पूछने पर उसे 'फोकट' के सवाल बतला रही है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Leon Neal

मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत की खबर ने पहले ही पूरे देश को झकझोर दिया था और अब गुजरात से भी दूषिकत पानी को लेकर ऐसी ही चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। वहां पर भी सैकड़ों लोग बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

Published: undefined

कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि BJP का 'जहरीला मॉडल'। गुजरात की राजधानी गांधी नगर में गंदा पानी पीने से 150 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। पिछले कई दिनों से गंदा पानी लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा था। बहुत शिकायतों के बाद भी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की और अब लोगों की जान पर बन आई है।

कांग्रेस ने आगे कहा कि याद रहे..। इंदौर में गंदा पानी पीने से 15 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बीमार हैं। वहां भी यही कहानी दोहराई गई थी। BJP लोगों के घरों में जहर बांट रही है और सवाल पूछने पर उसे 'फोकट' के सवाल बतला रही है।

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 20 साल से और गुजरात में पिछले 30 साल से BJP की सरकार है- जहां ये पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं।

कांग्रेस ने कहा कि सवाल है कि क्या ये 'जहरीला' पानी BJP के नेता, मंत्री और खुद नरेंद्र मोदी पी पाएंगे?

Published: undefined

गौरतलब है कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सेक्टर 24, 26, 28 और आदिवाड़ा इलाके में टाइफाइड के मामलों में अचानक तेजी आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन इलाकों में दूषित पानी पीने की वजह से 130 लोग टाइफाइड से पीड़ित हुए हैं। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज फिलहाल गांधीनगर सिविल अस्पताल में चल रहा है।

इससे पहले देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने के कारण उल्टी-दस्त होने से आठ लोगों के मरने का दावा किया जा रहा है जबकि प्रशासन का कहना है कि डायरिया से केवल तीन मरीजों की जान गई है। वहीं 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त की गंभीर दिक्कतों के साथ अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अभिषेक बनर्जी ने अमर्त्य सेन को SIR नोटिस मिलने का दावा किया, भेजने वालों को ‘बांग्ला विरोधी’ करार दिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: इंदौर दूषित पेयजल मामले में हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब, सरकार का जवाब असंवेदनशील

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका की तरह चीन भी ताइवान पर करेगा कब्जा? और ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की मौत

  • ,
  • ट्रंप के ग्रीनलैंड प्लान को झटका, अमेरिका के खिलाफ जर्मनी, फ्रांस समेत 7 देश हुए एकजुट, धमकी पर दिया कड़ा जवाब

  • ,
  • दिल्ली में जहरीली हवा!, सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर CAQM को लगाई फटकार, कहा- कर्तव्य निभाने में रहे असफल