
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान ‘‘सात ब्रांड न्यू’’ विमान मार गिराए गए थे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे विमान किस देश के थे। ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने ‘‘दो बड़ी परमाणु शक्तियों’’ के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था।
Published: undefined
कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई आश्चर्य नहीं कि ‘ट्रंप के अच्छे दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहते’।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ट्रंप ने यह दावा 54 बार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान "सात ब्रांड न्यू और शानदार विमान" मार गिराए गए थे।
रमेश ने ट्रंप के ताजा बयान का वीडियो साझा करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, "अब तक उन्होंने यह बात 54 बार कही है। उन्होंने यह बात अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कही है। उन्होंने यह बात उड़ान के दौरान भी कही है और ज़मीन पर भी।"
कांग्रेस नेता का कहना है कि अब राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार शाम जापान में उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह बात एक बार फिर दोहराई।
उन्होंने कटाक्ष किया, "कोई आश्चर्य नहीं कि नई दिल्ली में उनके (ट्रंप) अच्छे दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहते।"
Published: undefined
अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने इस साल मई में शुल्क लगाने और और व्यापार नहीं करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था।
टोक्यो में मंगलवार को कारोबारियों के साथ रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘‘सात विमान गिरा दिए गए थे, सात ब्रांड न्यू, खूबसूरत विमान और वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां आपस में भिड़ रही थीं।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने के लिए व्यापार का सहारा लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, मैंने बहुत ही अच्छे और सज्जन प्रधानमंत्री से और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल से कहा कि देखिए अगर आप लोग लड़ते रहेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे।’’
Published: undefined
ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तर्क दिया कि युद्ध का अमेरिका के साथ व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है।
ट्रंप ने कहा, ‘‘(उन्होंने कहा) एक बात का दूसरी से कोई संबंध नहीं है। मैंने कहा कि इसका बहुत गहरा संबंध है… दो परमाणु शक्तियां हैं। आप सब प्रभावित होते हैं, है ना? और मैंने कहा कि अगर आप लड़ेंगे तो हम कोई सौदा नहीं करेंगे। और लगभग 24 घंटे के भीतर संघर्ष खत्म हो गया। यह वाकई अद्भुत था।’’
Published: undefined
गौरतलब है कि 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान ने ‘‘पूर्ण और तत्काल’’ संघर्षविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने दावा किया था कि यह वाशिंगटन की मध्यस्थता में ‘‘देर रात तक’’ चली वार्ता के बाद संभव हुआ। तब से ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को ‘‘सुलझाने में मदद की।’’
भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर समझौता दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए हुआ था।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined