हालात

कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक फैसला, संदीप दीक्षित को बनाया गया रचनात्मक कांग्रेस का अध्यक्ष

रचनात्मक कांग्रेस नागरिक संस्थाओं, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, कार्यकर्ताओं और विभिन्न समूहों के साथ जुड़ाव और सीधे संवाद के लिए एक समर्पित मंच के रूप में कार्य करेगी।

कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक फैसला, संदीप दीक्षित को बनाया गया रचनात्मक कांग्रेस का अध्यक्ष
कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक फैसला, संदीप दीक्षित को बनाया गया रचनात्मक कांग्रेस का अध्यक्ष फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस संगठन में एक अहम सांगठनिक बदलाव करते हुए पार्टी नेतृत्व ने वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को रचनात्मक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। रचनात्मक कांग्रेस को पहले आउटरीच सेल के नाम से जाना जाता था, जिसे अब एक नए स्वरूप और विस्तृत भूमिका के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से यह जानकारी दी गई।

Published: undefined

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दीक्षित को ‘रचनात्मक कांग्रेस’ का प्रमुख नियुक्त किया है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह नियुक्ति पार्टी की वैचारिक और नीतिगत मजबूती को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की है और रचनात्मक कांग्रेस नागरिक संस्थाओं, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, कार्यकर्ताओं और विभिन्न समूहों के साथ जुड़ाव के लिए एक समर्पित मंच के रूप में कार्य करेगी।

Published: undefined

पार्टी ने कहा कि रचनात्मक कांग्रेस को एक ऐसे विशेष मंच के रूप में विकसित किया जाएगा जो सिविल सोसायटी समूहों, विषय विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मुद्दा-आधारित संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और नीतिगत विषयों पर सार्थक चर्चा को बढ़ावा देना है ताकि जमीनी हकीकत और विविध दृष्टिकोण पार्टी की नीतियों तक पहुंच सकें। कांग्रेस का मानना है कि इस पहल से पार्टी को समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़ने, नए विचारों को समझने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर ठोस नीति निर्माण में मदद मिलेगी।

Published: undefined

रचनात्मक कांग्रेस के जरिए पार्टी नेतृत्व को जमीनी अनुभव और विशेषज्ञों की राय सीधे तौर पर प्राप्त होगी। नए अध्यक्ष के रूप में संदीप दीक्षित की भूमिका अहम मानी जा रही है। उनके अनुभव और राजनीतिक समझ से रचनात्मक कांग्रेस को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के पुत्र हैं। वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से 2004 से 2014 तक सांसद रहे हैं। संदीप दीक्षित ने फरवरी 2025 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में यह मंच कांग्रेस की वैचारिक रणनीति और सामाजिक संवाद का एक मजबूत आधार बनेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined