हालात

बढ़ती आर्थिक असमानता को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, कहा- प्रधानमंत्री को अब नींद से जागना होगा

रमेश ने एक खबर साझा किया जिसमें कहा गया है कि भारत में बेहद अमीर लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खबर में ‘वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट 2025’ का हवाला देते हुए कहा गया है कि देश में 2024 में ‘हाई नेटवर्थ’ वाले व्यक्तियों की सूची में 33,000 नए नाम शामिल हुए हैं।

बढ़ती आर्थिक असमानता को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, कहा- प्रधानमंत्री को अब नींद से जागना होगा
बढ़ती आर्थिक असमानता को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, कहा- प्रधानमंत्री को अब नींद से जागना होगा फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने देश में अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधता और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, नींद से जागिए, यह आपकी सरकार की दोहरी विफलता है, जिसके भयावह परिणाम आने वाले सालों में देश को भुगतने पड़ेंगे।”

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया में आई एक खबर ‘एक्स’ पर पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में बेहद अमीर लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खबर में ‘वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट 2025’ का हवाला देते हुए कहा गया है कि देश में 2024 में ‘हाई नेटवर्थ’ वाले व्यक्तियों की सूची में 33,000 नए नाम शामिल हुए हैं।

Published: undefined

जयराम रमेश ने पोस्ट में लिखा, “मोदी सरकार की पूंजीपरस्त नीतियां के कारण अमीर और गरीब के बीच खाई निरंतर बढ़ती जा रही है। अमीर और अमीर होता जा रहा है, गरीब और गरीब होता जा रहा है।” उन्होंने कहा, “देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के कारण 80 करोड़ लोगों को सरकारी राशन देना पड़ रहा है, वहीं 'अति अमीर' बढ़कर 3.78 लाख हो गए।”

Published: undefined

रमेश ने लिखा, “देश का आम आदमी कमाई कम होने और खर्च बढ़ने से अपनी पुरानी बचत को बैंक से निकालकर या कर्ज लेकर गुजारा करने पर मजबूर है। उसे स्वयं के लिए देश में कोई मौके या अवसर दिखाई नहीं दे रहे, इसलिए वे मौका मिलते ही विदेश में जाकर मजदूरी के अवसर ढूंढ रहे हैं। वहीं, अमीर भी विदेश में संपत्ति बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।” उन्होंने कहा, “मोदी जी, नींद से जागिए, यह आपकी सरकार की दोहरी विफलता है, जिसके भयावह परिणाम आने वाले सालों में देश को भुगतने पड़ेंगे।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined