हालात

नहीं थम रहा कोराना वायरस ,पिछले 24 घंटे में 65 हजार से ज्यादा केस, आंकड़ा पहुंचा 25 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 65,002 मामले सामने आये हैं और 996 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 25,26,193 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 25 लाख के पार हो चुकी है। भारत में अबतक कोरोना के 25,26,193 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 6,68,220 ऐक्टिव केस हैं जबकि 18,08,937 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से अबतक देश में 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 15 Aug 2020, 11:00 AM IST

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,72,734 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,51,555 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,01,442 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 19,427 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 15 Aug 2020, 11:00 AM IST

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,26,245 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,716 सक्रिय केस हैं और 2,67,015 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,514 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,73,085 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 89,907 मामले सक्रिय हैं और 1,80,703 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,475 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,11,108 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 79,199 केस सक्रिय हैं और 1,28,182 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 3,718 लोगों की जान जा चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,50,652 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 11,366 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,35,108 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,178 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, प्रियंका बोलीं- हमें अपनी आजादी की रक्षा करनी है

Published: 15 Aug 2020, 11:00 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Aug 2020, 11:00 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ