हालात

देश में कोरोना का कहर जारी, 35 हजार नए मामले आए सामने, 483 लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के 35,342 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हुई। 483 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,19,470 हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के 35,342 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 483 लोगों की मौत हो गई। परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। देश में सक्रिय मामलों की संख्या इस वक्त 4,05,513 है और अब तक कुल 4,19,470 मौतें हो चुकी हैं।

Published: undefined

सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 38,740 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,04,68,079 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 44 दिनों से वायरस की चपेट में आ रहे लोगों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।

Published: undefined

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड वैक्सीन की अब तक कुल 42,34,17,030 खुराकें प्रशासित की गई हैं, जिनमें से बीते 24 घंटे में 54,76,423 लोगों को वैक्सीन डोज दिए गए हैं। 22 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की संख्या 45,29,39,545 तक पहुंच गई है, जिनमें से गुरुवार को 16,68,561 नमूनों की जांच की गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined