हालात

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जारी, 24 घंटे में 353 लोगों की मौत, 26780 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार जारी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26780 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि इस दौरान 353 लोगों ने दम तोड़ा है। राजधानी लखनऊ में इस दौरान 1865 नए मरीज मिले हैं, जबकि 65 लोगों की मौत दर्ज हुई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले नए मामलों में हल्की कमी जरूर आई है, लेकिन मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26780 नए केस मिले हैं, इस दौरान 353 लोगों की मौत दर्ज हुई है। बीते कुछ दिनों पहले तक नए संक्रमितों की संख्या 30 हजार के ऊपर ही रहती थी। वहीं इस दौरान 28902 लोग इसके संक्रमण से उबरे हैं।

Published: undefined

राजधानी लखनऊ में भी नए संक्रमित कम हुए हैं, लेकिन मृत्यु का ग्राफ बढ़ा है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 1865 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 24 घंटे में 65 लोगों ने दम तोड़ा है। यहां पर कुल 26827 एक्टिव केस हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 3755 लोगों को संक्रमण से मुक्ति मिली है। लखनऊ के बाद कानपुर में आज 49 लोगों की मौत हुई है, यहां 24 घंटे में 782 नए संक्रमित मिले हैं।

Published: undefined

वहीं मुजफ्फरनगर में 21 लोगों की मृत्यु हुई, तो 704 नए केस मिले हैं। गाजियाबाद में 953 नए केस मिले तो 15 लोगों ने दम तोड़ा है। गौतमबुद्धनगर में 13 लोगों का निधन हो गया, जहां पर 1227 नए संक्रमित सामने आए हैं। मेरठ और झांसी में 12-12 लोगों की मौत हो गई। मेरठ में 1167 तो झांसी में 717 नए संक्रमित मिले हैं। वाराणसी और प्रयागराज में अब स्थिति काफी सुधरी है। गोरखपुर में 24 घंटे में 991 नए संक्रमित सामने आए, जबकि यहां पर चार लोगों की मौत हुई है।

Published: undefined

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,25,670 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 1 लाख 12 हजार से अधिक निजी और सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,22,58,373 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 26,780 नये मामले आए हैं और 28,902 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। अब तक 11,51,573 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Published: undefined

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1,99,096 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,55,330 क्षेत्रों में 5,97,353 टीम दिवस के माध्यम से 3,42,81,410 घरों के 16,53,22,554 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,06,65,499 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई और पहली डोज वाले लोगों में से 25,90,456 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार कुल 1,32,55,955 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत 1 मई, से अब तक 68,536 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined