हालात

कर्नाटक में कोरोना का कहर, 21 मेडिकल छात्र कोविड पॉजिटिव, 60 पुलिसकर्मी भी हुए संक्रमित

वीआईएमएस के निदेशक डॉ. टी. गंगाधर गौड़ा ने कहा कि सभी संक्रमित प्रथम और द्वितीय वर्ष के मेडिकल छात्र हैं। अधिकारियों ने परिसर को सेनेटाइज कर दिया है और परिसर में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कर्नाटक के बेल्लारी में विजयनगर आयुर्विज्ञान संस्थान (वीआईएमएस) के 21 मेडिकल छात्र बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। नतीजतन, अधिकारियों ने छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों की जांच की और पॉजिटिव पाए जाने वालों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Published: undefined

वीआईएमएस के निदेशक डॉ. टी. गंगाधर गौड़ा ने कहा कि सभी संक्रमित प्रथम और द्वितीय वर्ष के मेडिकल छात्र हैं। अधिकारियों ने परिसर को सेनेटाइज कर दिया है और परिसर में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

इस बीच, बुधवार को एक पुलिस अधिकारी के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बेंगलुरु के ब्यातरयानपुरा पुलिस स्टेशन से जुड़े 60 पुलिस कर्मियों का कोविड परीक्षण किया गया है।

पुलिस स्टेशन को सेनेटाइज कर दिया गया है और पुलिस अधिकारियों को कोविड दिशानिर्देश का पालन करने और लक्षणों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। डीसीपी वेस्ट, संजीव पाटिल ने बताया कि शहर के ज्यादातर थानों को सेनेटाइज कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined