हालात

कोरोना वायरस का कहर जारी, सर्वे से खुलासा, एक महीने के भीतर महामारी के खतरे को लेकर अधिक गंभीर हुए भारतीय

देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजे आंकड़े जारी किए गए हैं। नए आकंड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। इनमें 16454 केस सक्रिया हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे को लेकर गंभीरता बढ़ी है। संकट कितना अधिक है और इसे कितनी गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है, इसको लेकर अधिकांश भारतीय में तेजी देखी जा रही है। आईएएनएस/सी-वोटर के सर्वे में गुरुवार को यह बात सामने आई। ‘मेरा मानना है कि कोरोनावायरस से खतरा अतिशयोक्तिपूर्ण है’, कुल 54.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि यह कथन गलत है या वे इस कथन से दृढ़ता से असहमत हैं। वहीं 37.9 प्रतिशत का कहना है कि वह इस अभिकथन से सहमत हैं।

Published: undefined

38.4 प्रतिशत ने कहा कि वे खतरे को बेहद गंभीरता से देखते हैं, जबकि 16 प्रतिशत ने कहा कि वे बस इसे सिर्फ गंभीर मानते हैं। उन्होंने क्रमश: बयान से दृढ़ता से असहमत' और 'सिर्फ असहमत' होने की बात कही।

इस बीच, 23.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अत्यधिक आत्मसंतुष्टि दिखाई, जो दृढ़ता से इस बात से सहमत हैं कि वायरस से खतरा वास्तव में अतिशयोक्तिपूर्ण है। वहीं, सिर्फ 14.5 फीसदी ने कहा कि वे बयान से सिर्फ सहमत हैं।

Published: undefined

सर्वे में 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल के बीच का समय लिया गया है।पिछले एक महीने में, अधिक से अधिक भारतीय कोविड-19 के खतरे के प्रति सचेत हुए हैं। उदाहरण के लिए 16 मार्च को ट्रैकर के शुरू होने के समय सिर्फ 21.3 प्रतिशत ने कहा कि वे इस कथन से 'असहमत' हैं कि वायरस का खतरा अतिशयोक्तिपूर्ण है। हालांकि, एक महीने से अधिक समय के बाद 21 अप्रैल को यह संख्या 38.4 प्रतिशत हो गई।

Published: undefined

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजे आंकड़े जारी किए गए हैं। नए आकंड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। इनमें 16454 केस सक्रिया हैं। 4257 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस से देश में 681 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपटेड: देश में संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, अब तक 681 की मौत, 24 घंटे में 1409 नए केस आए सामने

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined