हालात

देश में कोरोना संकट के बीच राहुल ने मोदी सरकार को दिए कई अहम सुझाव, बोले- इसमें देरी करना होगा विनाशकारी

देश में कोरोना संकट के बची मोदी सरकार को सुझाव देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों को फौरन सहायता चाहिए। उनके अकाउंट में सीधे कैश ट्रांसफर हो। राशन मुफ्त उपलब्ध हो। इसमें कोई भी देरी विनाशकारी होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को कई जरूरी सुझाव दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हमारा देश कोरोना वायरस से युद्ध लड़ रहा है। आज सवाल यह है कि हम ऐसा क्या करें के कम से कम जानें जाएं? स्तिथि को नियंत्रण में करने के लिए सरकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मेरा मानना है कि हमारी रणनीति दो हिस्सों में बंटी होनी चाहिए।”

Published: undefined

राहुल गांधी ने आगे ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस से जमकर जूझना, a. संक्रमण रोकने के लिए एकांत में रहना और बड़े पैमाने पर मरीजो की टेस्टिंग करना। b. शहरी इलाक़ों में विशाल आपातकालीन अस्थाई हॉस्पिटल का तुरंत विस्तार करना। इन चिकित्सा क्षेत्रों में पूर्ण आईसीयू की सुविधा उपलब्ध हो।”

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में दूसरा हिस्सा अर्थव्यवस्था से जुड़ा है। उन्होंने कहा, “a. दिहाड़ी मजदूरों को फौरन सहायता चाहिए। उनके अकाउंट में सीधे कैश ट्रांसफर हो। राशन मुफ्त उपलब्ध हो। इसमें कोई भी देरी विनाशकारी होगा। b. व्यापार ठप है। टैक्स छूट मिले, आर्थिक सहायता भी मिले ताकि नौकरियां बच जाएं। छोटे-बड़े व्यापारियों को ठोस सरकारी आश्वासन मिले।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined