हालात

असम के सिलचर में कई इलाकों में कर्फ्यू, दो धार्मिक गुटों में पत्थरबाजी के बाद तनाव

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिलचर में शनिवार को किसी विवाद पर दो समूह आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद रविवार को भी विवाद हुआ था। सोमवार को फिर तनाव पैदा होने पर इलाके में कर्फ्यू लगाते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दक्षिणी असम के सिलचर में सोमवार को दो धार्मिक गुटों के बीच पथराव की घटना के बाद शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए सिलचर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि कछार जिला मजिस्ट्रेट कीर्थि जल्ली ने शांतिभंग की आशंका में सिलचर शहर के मालुग्राम पुलिस चौकी के तहत के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है, जिससे लोगों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा सके।

Published: undefined

जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों समूहों ने रविवार शाम को सिलचर शहर के गोनिवाला क्षेत्र के कुछ इलाकों में एक दूसरे पर पथराव किया था। जिसके बाद असम पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।

Published: undefined

जिला प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति में कहा गया है कि यहां तनाव को देखते हुए शांति भंग होने की पूरी संभावना है। इसलिए, जिला प्रशासन ने मालुग्राम पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। तत्काल प्रभाव से लागू होने वाला यह आदेश अगले नोटिस तक लागू रहेगा।हालांकि, ड्यूटी के दौरान मजिस्ट्रेट, पुलिस, सैन्य और अर्ध सैन्य बलों, डॉक्टरों और पैरा-मेडिक्स सहित स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कर्फ्यू में बाहर निकलने की छूट दी गई है।

Published: undefined

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिलचर शहर में दोनों समूह किसी विवाद पर शनिवार को आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद मामले ने रविवार को गंभीर रूप ले लिया। इसके बाद सोमवार को एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा होने पर प्रशासन ने तकाल कर्फ्यू लगाते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: आप सांसद संजय सिंह का दावा, उत्तर प्रदेश में एक ही घर में हैं 4,271 मतदाता पंजीकृत

  • ,
  • एशिया कप: हैंडशेक विवाद से नहीं उबर पा रही पाकिस्तान की टीम, सवालों से बचने के लिए UAE से मैच से पहले रद्द की PC

  • ,
  • रेलवे ने अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव, केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: अमेरिका जापानी वाहन निर्माताओं पर टैरिफ लगाना करेगा शुरू और इंश्योरेंस कंपनियों पर सख्त सरकार

  • ,
  • सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक कराने का दिया आदेश