हालात

चक्रवात मोंथा से तबाही, आंध्र-ओडिशा में भारी नुकसान, अब तक 3 की मौत, हजारों हेक्टेयर फसलें तबाह, रेल-उड़ान सेवाएं ठप

चक्रवात मोंथा ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, दर्जनों ट्रेनें और उड़ानें रद्द की गईं, जबकि 38,000 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं। सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवात मोंथा ने भारी तबाही मचाई है। यह भीषण चक्रवाती तूफान बीती रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच पहुंचा। मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच आंध्र प्रदेश और यानम तटों से गुजरा। इसकी वजह से अब तक तीन लोगों की खबर है।

Published: undefined

फसलों और बागानों को भारी नुकसान

तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश में बड़ी तबाही हुई है। 38,000 हेक्टेयर फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं और करीब 1.38 लाख हेक्टेयर में लगे बागानों को भी नुकसान पहुंचा है। कोनासीमा जिले के मकानगुडेम गांव में एक महिला की मौत हो गई, जब ताड़ का पेड़ उसके ऊपर गिर गया।

सरकार ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। अब तक 76,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। इसके अलावा 219 मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। पशुओं के लिए 865 टन चारे की व्यवस्था की गई है।

Published: undefined

सड़क और रेल सेवाएं ठप

चक्रवात के चलते सरकार ने कृष्णा, एलुरु और काकीनाडा जिलों में मंगलवार रात 8:30 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही रोक दी। केवल आपातकालीन सेवाओं को ही छूट दी गई।

भारतीय रेलवे ने वाल्टेयर और दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्रों में कई ट्रेनों को रद्द किया। सोमवार और मंगलवार को 120 ट्रेनें नहीं चलीं।

विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से मंगलवार को चलने वाली 32 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि विजयवाड़ा एयरपोर्ट से 16 उड़ानें रद्द हुईं।

Published: undefined

ओडिशा में भी असर

चक्रवात का असर ओडिशा में भी देखने को मिला। राज्य के 15 जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, गंजम, कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर जिलों में भूस्खलन, पेड़ गिरने और मकानों को नुकसान की घटनाएं हुईं।

गजपति जिले में पहाड़ियों से बड़े पत्थर गिरने के कारण पांच गांवों की सड़कें बंद हो गईं। रायगढ़ा जिले के कई इलाकों में भी पेड़ उखड़ गए।

Published: undefined

सरकार की तैयारी और राहत

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2,000 से ज्यादा चक्रवात आश्रय स्थल बनाए हैं ताकि किसी की जान को नुकसान न हो।

राज्य में एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की 153 बचाव टीमें (6,000 से अधिक कर्मी) तैनात की गई हैं। यह टीमें आठ दक्षिणी जिलों में लगातार राहत और बचाव का काम कर रही हैं।

Published: undefined

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश और यानम में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। ओडिशा के दक्षिणी और तटीय इलाकों में भी बारिश और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined