हालात

मुजफ्फरनगर में कथित हिंदुवादियों ने दलित युवक की बेरहमी से की पिटाई, जबरदस्ती लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे

यूपी के मुजफ्फरनगर में कथित हिंदुवादी संगठनों के लोगों ने एक दलित युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। हमलवारों ने विपिन पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए उससे ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया मुजफ्फरनगर में दलित युवक की कथित हिंदुवादी संगठनों ने की पिटाई  

यूपी के मुजफ्फरनगर में कथित हिंदुवादी संगठनों के लोगों ने एक दलित युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। हमलवारों ने विपिन पर देवी-देवताओं के पोस्टर फाड़ने के आरोप लगाते हुए उससे ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए। इस दौरान हमलवार ने पिटाई के साथ साथ गंदी गालियां भी देते नजर आए। इतना ही नहीं हमलावरों ने युवक से डंडे के दम पर ‘जय माता दी’, ‘काली माता’ और ‘भगवान भोलेनाथ’ का भी जयकारा लगवाया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यह घटना 14 जनवरी की है।

Published: undefined

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है पीड़ित विपिन हेलमेट पहना हुआ है। वह माफी की लगातार गुहार लगा रहा है लेकिन हमलवार लाठी-डंडों के साथ लात घूंसे भी बरसा रहे हैं। हमलावर इस दौरान उसे बार-बार कह रहे हैं, “तुमने हमारे देवी-देवताओं का अपमान क्यों किया? हमें तुमसे कोई ऐतराज नहीं फिर तुम्हें क्यों हैं?”

Published: undefined

विपिन पर आरोप है कि उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर दलितों के घर से देवी देवताओं के पोस्टर और मूर्ति हटाकर वहां बाबा भीमराव आंबेडकर और रविदास के पोस्टर चिपकाए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिससे नाराज हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाकर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद विपिन और उसके साथी इस मामले में जेल भेजे गए थे।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज की। इस बारे में एसएसपी अनंत देव ने कहा, “यह घटना मुज्जफरनगर के पुखराजी थाने इलाके में हुई। हमने युवक और उसके परिवार वालों की पहचान की है। पुखराजी में रहने वाले चार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्हें पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई हैं। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

इस घटना के विरोध में शहीद ऊधम सिंह सेना संगठन ने धमकी दी कि अगर 17 जनवरी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह आंदोलन करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल