हालात

दिल्ली विधानसभा चुनाव: हमेशा से पूर्वांचल विरोधी रही है BJP, सौरभ भारद्वाज का हमला

सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान BJP पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा हमेशा से पूर्वांचल विरोधी रही है।"उन्होंने कहा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदन में पूर्वांचली रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया को एक कतार में रख दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान BJP पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा हमेशा से पूर्वांचल विरोधी रही है।"उन्होंने कहा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदन में पूर्वांचली रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया को एक कतार में रख दिया था। उन्होंने यह अपमानजनक बातें कही थीं। जहां-जहांBJP की सरकारें हैं, वहां पर पूर्वांचल के लोगों को मारकर भगाया जाता है।

कुछ महीनों पहले BJP के लोगों ने मेरी विधानसभा में पूर्वांचली लोगों को छठ महापर्व नहीं मनाने दिया। जहां तक नकली वोट बनाने का विषय है, तो हम कई महीनों से यह बात कह रहे हैं।

Published: undefined

शाहदरा के अंदर 10,000 लोगों की लिस्ट हम लोगों ने दी थी कि किस तरह से BJP ने अपने लेटर हेड पर 10 हजार लोगों के नाम कटवा रही है। इनमें अधिकतर लोग पूर्वांचली थे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा अरविंद केजरीवाल पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरीके की निम्न स्तर की बात करने वाले लोगों को मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि वह बोलने से पहले सोचें, फिर बोलें; सुधार की जरूरत है।

वीरेंद्र सचदेवा के बयान पर उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों मेंBJP इस लायक नहीं बन पाई है कि वह अरविंद केजरीवाल के सामने अपना सीएम का चेहरा उतार सके।BJP को सिर्फ गाली-गलौज के नाम पर वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा किBJP के लिए यह बेहद दुख की बात है कि उनके पास सीएम का चेहरा नहीं है। इनके पास दिल्ली को चलाने की कोई नीति नहीं है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined