हालात

'दिल्ली विस्फोट आंतरिक सुरक्षा में “घोर लापरवाही”', TMC और JMM ने मोदी सरकार को घेरा

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लोकसभा सदस्य बनर्जी ने कहा कि “कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रमुख जिम्मेदारी’’ केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली दिल्ली पुलिस की है। उन्होंने कहा, ‘‘फिर ऐसी गंभीर सुरक्षा चूक कैसे होने दी जा रही है?’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली विस्फोट में हुई मौतों पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और गृह मंत्रालय पर “आंतरिक सुरक्षा के मामले में घोर लापरवाही” बरतने के आरोप लगाए।

सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि इस घटना से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है।

Published: undefined

उन्होंने लिखा, “मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह अत्यंत दुखद है कि इस तरह की घटना हमारी राष्ट्रीय राजधानी का दिल कहे जाने वाले स्थान पर हुई।”

Published: undefined

ऐसी गंभीर सुरक्षा चूक कैसे होने दी जा रही है?

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लोकसभा सदस्य बनर्जी ने कहा कि “कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रमुख जिम्मेदारी’’ केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली दिल्ली पुलिस की है। उन्होंने कहा, ‘‘फिर ऐसी गंभीर सुरक्षा चूक कैसे होने दी जा रही है?’’

बनर्जी ने हरियाणा के फरीदाबाद से रविवार को लगभग 350 किलोग्राम विस्फोटक और एक असॉल्ट राइफल की बरामदगी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं को मिलाकर देखा जाए तो “आंतरिक सुरक्षा और सतर्कता की कमी को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं।”

उन्होंने घटना की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की।

Published: undefined

मोदी सरकार पर बरसीं जेएमएम सांसद महुआ माजी

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सांसद महुआ माजी ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की और सवाल उठाया कि इतनी बड़ी घटना ‘‘उसकी नाक के नीचे और बिहार चुनाव से एक दिन पहले’’ कैसे हो सकती है।

घटना के समय को लेकर सवाल उठाते हुए राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘क्या मतदान से एक दिन पहले इस तरह की घटना महज एक संयोग है या इसके पीछे कोई साजिश है? यह सोचने और जांच का विषय है।’’

इस घटना को बड़ी सुरक्षा चूक बताते हुए माजी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए और जवाब देना चाहिए कि उसकी नाक के नीचे इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined