हालात

दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 11 हुई, 11 गंभीर रूप से घायल

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। राहत और बचाव काम अभी भी जारी है। यह इमारत तड़के गिर गई थी।

फोटो - विपिन
फोटो - विपिन 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक बहुमंजिला आवासीय इमारत के ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और अन्य बचावकर्मियों की टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में तड़के करीब तीन बजे ढही 20 साल पुरानी चार मंजिला इमारत के घटनास्थल पर 12 घंटे से अधिक समय तक बचाव कार्य चलाया।

Published: undefined

फोटो - विपिन

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर ‘‘दो-तीन दुकानों’’ में हो रहे निर्माण कार्य के कारण इमारत ढह गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इमारत ढहने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घटना पर दुख जताया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नयी दुकान पर निर्माण कार्य के कारण यह इमारत ढह गई। उन्होंने चार से पांच अन्य इमारतों की गंभीर स्थिति पर भी चिंता जताई।

एक अन्य निवासी सलीम अली ने कहा, ‘‘सीवर का गंदा पानी वर्षों से इमारतों की दीवारों में रिस रहा है। समय के साथ नमी के कारण ढांचे कमजोर होने से दीवारों में दरारें आ गई हैं।’’

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक बयान में कहा कि यह इमारत लगभग 20 साल पुरानी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष बीके बिष्ट इसे अवैध इमारत बताया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में कई ऐसी इमारते हैं जो अवैध रूप से बनाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि जिस दिन से मैंने चुनाव जीता, मेरा एकमात्र मुद्दा अवैध इमारतों पर कार्रवाई करना रहा है। मान लीजिए, 25 या 50 गज की इमारत में सैकड़ों लोग रह रहे हैं, तो हादसा तो होना ही है। मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल, आयुक्त और पुलिस आयुक्त से इस बारे में बात की है। मैंने विधानसभा में भी बार-बार इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि गली नंबर पांच, डी-5 में भी हो सकता है, जहां छह-छह, सात-सात मंजिल की इमारतें बना दी गई हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत निलंबित करना चाहिए।

Published: undefined

फोटो - विपिन

दरअसल शनिवार तड़के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत भरभराकर गिर गई। शुरुआती जांच में सिर्फ 4 लोगों की मौत की बात सामने आई थी, लेकिन अब संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, इस चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे। घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। इमारत ढहने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है।

डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 2:50 बजे एक कॉल मिली। उन्होंने बताया, "हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक घर ढहने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined