हालात

दिल्ली चुनावः AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदला उम्मीदवार, शरद चौहान और सुरिंदर सेठिया को दिया टिकट

चुनाव के ऐलान के साथ नरेला विधानसभा दिल्ली की हॉट सीट बनी हुई है। 2015 के विधानसभा चुनाव में नरेला सीट पर आप के शरद चौहान ने बीजेपी के उम्मीदवार नील दमन खत्री को हराया था। वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में भी आप के शरद चौहान ने अपनी जीत को बरकरार रखा था।

AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदला उम्मीदवार, शरद चौहान और सुरिंदर सेठिया को दिया टिकट
AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदला उम्मीदवार, शरद चौहान और सुरिंदर सेठिया को दिया टिकट फोटोः IANS

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है। आप ने नरेला विधानसभा सीट पर शरद चौहान और हरिनगर विधानसभा सीट पर सुरिंदर सेठिया को उम्मीदवार बनाया है। पहले नरेला विधानसभा सीट पर दिनेश भारद्वाज और हरिनगर विधानसभा सीट पर राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दिया गया था।

Published: undefined

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ नरेला विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है। नरेला दिल्ली में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है जो उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। 2015 के विधानसभा चुनाव में नरेला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के शरद चौहान ने बीजेपी के उम्मीदवार नील दमन खत्री को हराया था। वहीं 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के शरद चौहान ने अपनी जीत को बरकरार रखा था।

Published: undefined

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार पार्टी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इसमें शरद चौहान का भी नाम था। हालांकि टिकट कटने के बाद भी शरद चौहान आखिरी वक्त तक लगे रहे, जिसके कारण आप ने शरद चौहान को एक बार फिर से मौका दिया है। शरद चौहान आप के मौजूदा विधायक हैं।

Published: undefined

राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं। पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज